Monday, February 20, 2012

सर्दी ने बीस साल का रिकार्ड तोड़ा

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और स्थानीय स्तर पर नमी में कमी के कारण मौसम में थोड़े से बदलाव से यहां सर्दी का असर बार बार बढ़ रहा है। गुरुवार को फतेहपुर के मैदानी इलाकों में जमाव बिंदू से नीचे लुढके पारे ने बीस साल पुराना रिकार्ड छू लिया। गुरुवार को बीती रात का पारा माइनस 1.1 डिग्री तक पहुंच गया। इससे पहले 1991 में 18 फरवरी को न्यूनतम तापमान माइनस 2.5 रिकार्ड किया गया था। मौसम के इस बदलाव से दिन में भी कड़ाके की ठिठुरन बनी हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर फरवरी के दूसरे सप्ताह तक दोपहर में धूप की तेजी का अहसास होने लगता है। सुबह से शाम तक शीतलहर का असर बना रहा। चूरू मेंं गुरुवार को अधिकतम 22.9 व न्यूनतम 1.9 तथा फतेहपुर से अधिकतम 20.2 व न्यूनतम तापमान माइनस 1.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment