Friday, February 10, 2012

पारा शून्य से ऊपर टिकने को तैयार नाही

बीते हफ्ते पारे की गिरावट से मिली राहत काफूर हो गयी है । पारा शून्य से ऊपर टिकने को तैयार नहीं दिखा और कल रात दुबारा माइनस ३ डिग्री के पास पहुँच गया । बीती रात नगर में तापमान शून्य से २.९ डिग्री नीचे दर्ज किया गया । गौर तलब है कि पिछले हफ्ते अधिकतम तापमान १५ डिग्री तक पहुँच गया था लेकिन सिर्फ ५ दिन टिकने के बाद पारा पुनः डुबकी लगा गया ।  फाल्गुन महीने में इस कडाके की ठण्ड से मौसम विज्ञ हैरान है और किसान परेशानी में है । अगर एक पखवाड़े ठण्ड इसी प्रकार बनी रही तो चने व सरसों की फसल को खतरा हो सकता है ।

No comments:

Post a Comment