Tuesday, February 7, 2012

मंदिर लूट मे कोई ठोस सुराग नहीं

ओसवाल शक्ति मंदिर में हुई छत्र और नकदी चोरी के मामले में पुलिस दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं जुटा पाई। पुलिस मामले में किसी बाहरी गैंग का हाथ मानकर जांच कर रही है। ये आशंका इसलिए भी बढ़ रही है कि पिछले दिनों यूपी और हरियाणा के बदमाश पकड़ में आ चुके हैं। साथ ही जिले के अन्य मंदिरों में हुई चोरी की वारदातों में भी स्थानीय अपराधियों से कोई सुराग नहीं जुटा पाई। कोतवाल तेजपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की तलाश में विशेष टीम का गठन कर पड़ोसी जिलों में भेजा गया है। पड़ोसी जिलों की एमओबी शाखा से वहां के आदतन और चालानशुदा अपराधियों की सूची मांगी गई है। साथ ही घटना के समय इलाके में काम करने मोबाइल की डिटेल भी मांगी गई है। इस तरह की वारदातों में सक्रिय रहे स्थानीय अभियुक्तों से भी पूछताछ की जा रही है। जो आरोपी इस समय जेल से बाहर हैं और पहले चोरी की वारदातें कर चुके हैं उनको लेकर अलग से टीम भेजी गई है। लेकिन अभी तक पुलिस ये तय नहीं कर पाई है कि वारदात में कितने लोगों का हाथ हो सकता है। उल्लेखनीय है कि ओसवाल शक्ति मंदिर से सोमवार रात चोरों ने नकदी और छत्र पार कर लिए थे।चोरों ने यहां के बालाजी मंदिर को भी निशाना बनाया।

No comments:

Post a Comment