Monday, February 20, 2012

जन सुनवाई मे बिजली पर रोष

पंचायत समिति में गुरुवार को जन सुनवाई शिविर में जनप्रतिनिधियों ने बिजली समस्या पर तीखे तेवर दिखाए। बिजली विभाग को आड़े हाथों लिया। विधायक भवरूं खां ने बिजली मीटर तेज चलने और ज्यादा बिलों को लेकर अपनी समस्याएं रखी। विधायक ने कई बिल भी पेश किए। जिनमें 15 हजार रुपए तक के बिल थे। जनप्रतिनिधियों ने बिजली समस्याओं को लेकर अधिकारियों को घेर लिया। कहा, वे बिजली शिकायतों पर कोई गौर नहीं करते। रामगढ़ भाजपा के जिला महामंत्री एडवोकेट पंकज शर्मा के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देकर रामगढ़ में द्रुतगामी बसों को रुकवाने की मांग की। ग्राम आलमास के लोगों ने एडवोकेट रशीद खान के नेतृत्व में ग्राम पंचायत भीचरी के आलमास गांव में सिवाय चक और आम रास्ते की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। सरपंच एजाज अली व एसएफआई प्रदेशाध्यक्ष आबिद हुसैन ने गांवों में परीक्षा के मद्देनजर पूरी बिजली देने क ी मांग रखी। विधायक गोविंद डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपनी समस्याओं को लिखित में दे, जिससे प्रशासन उन पर उचित कार्रवाई कर सके तथा पालना न होने पर संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब कर सकें।

No comments:

Post a Comment