Tuesday, May 24, 2016

बेटी बचाने का संकल्प

राजकीयआदर्श उमावि हरसावा बड़ा में चल रहे शिविर में शिक्षकों ने जेंडर संवेदनशीलता का संकल्प लिया। शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय स्टेट इनिसिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन शिविर में भाग ले रहे लोगों ने पुत्री के जन्म को भी उत्सव के रूप में मनाने तथा अपने परिवार समाज में जेंडर संवेदनशीलता के निवर्हन का संकल्प लिया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चल रहे शिविर में फतेहपुर ब्लाॅक के सभी राउमा और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिविर पर्यवेक्षक राउमावि बीबीपुर बड़ा के प्रधानाचार्य शिवपालसिंह झूरिया हैं। 

No comments:

Post a Comment