Friday, May 13, 2016

आबकारी व वन विभाग में जमीन को लेकर ठनी

फतेहपुर में बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शराब ठेका लगाने के विरोध में गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वन विभाग ने जमीन खुद के खाते में होना बताबताया है। वहीं आबकारी का कहना है कि किराएदार ने पटवारी की ओर से दी गई जमाबंदी की नकल लगाई है। इसी आधार पर ठेका स्वीकृत किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि गारिंडा पंचायत के शराब ठेके को फतेहपुर बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास लगाया जा रहा है। यह जमीन वन विभाग की है। जमीन पेट्रोल पंप के लिए अलॉट हुई थी वहां अन्य किसी भी तरह की गतिविधियां नहीं हो सकती हैं। यहां ठेका स्वीकृत करने वाले लोक सेवक को 15 दिन की सजा तक हो सकती है।

No comments:

Post a Comment