Friday, January 22, 2016

रिकार्ड तोड़ सर्दी ने कंपाये हाड , पारा -3.2

शेखावाटीमें कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को फतेहपुर बर्फीले इलाके जम्मू, शिमला और शिलांग से भी ठंडा रहा। फतेहपुर में सात डिग्री की गिरावट के साथ रात का पारा माइनस 3.2 डिग्री पहुंच गया। 
बुधवार रात सीजन की सबसे सर्द रात रिकॉर्ड की गई। इससे पहले 13 दिसंबर 2015 को तापमान माइनस 2.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। शिमला में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री रहा। इधर, सर्दी बढ़ने के कारण झुंझुनूं में प्राइमरी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी कर दी गई। वहीं जयपुर में 30 जनवरी तक स्कूलों का समय बदल दिया गया, लेकिन सीकर में जिला प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। फतेहपुर मौसम केंद्र के ओमप्रकाश कालस ने बताया कि उत्तरी-पूर्वी हवा की रफ्तार बढ़ने और मौसम साफ होने की वजह से सर्दी का असर बढ़ा। 
कृषिविशेषज्ञ हरदेवसिंह बिजानिया के अनुसार पारे में गिरावट और सर्दी बढ़ना फसल के लिए अच्छा है। पाला नहीं गिरने और दिन में धूप खिलने तक फसल को फायदा मिलता रहेगा। 
मौसम विभाग के अनुसार हवा का रुख बदल रहा है। दक्षिणी पूर्वी होने से सर्दी में राहत मिल सकती है। वहीं मौसम साफ रहने से धूप खिली रहेगी। 

No comments:

Post a Comment