Saturday, February 28, 2015

फतेहपुर थाना पुरस्कार की दौड़ में

महाराणामेवाड़ फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार के लिए फतेहपुर सदर थाने का प्रस्ताव भेजा गया है। थानों में काम करने के साथ ही पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने, परस्पर समन्वय से लेकर अपराध रिकॉर्ड, जनता से पुलिस का रवैया देखकर यह फैसला किया है।
एसपी डॉ. रवि ने बताया कि फाउंडेशन राज्य के सर्वश्रेष्ठ थाने को पुरस्कार देता है। पुलिस अधिकारियों ने जिले के थानों का मूल्यांकन किया और इसकी रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी गई है। मूल्यांकन के लिए 19 बिंदु तय हैं। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले थाने का पुरस्कार के लिए रेंज स्तर पर चयन कर राज्य स्तर पर भेजा जाता है।
मासिकरिपोर्ट में भी फतेहपुर सदर थाने की रिपोर्ट अच्छी है। वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर फतेहपुर सदर थाने के अंक सर्वाधिक है। दिसंबर माह में इस थाने को 22.15 अंक दिए गए। माइनर एक्ट, पुराने मामलों का निस्तारण सहित थाने में हत्या, लूट जैसे कोई बड़े मामले लंबित नहीं हैं। 


No comments:

Post a Comment