Saturday, February 28, 2015

हर हर महादेव से गूँज पड़ा नगर

महाशिवरात्रिपर मंगलवार को जिलेभर के शिवालय गूंज उठे। मंदिरों में सुबह ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए पहुंचने शुरू हो गए। बुधगिरी जी की मढ़ी में भगवान शिव की विशेष पूजा हुई। देर शाम तक भक्तों की भीड़ रही। भक्तों ने दूध, पंचामृत, पान, सुपारी, लौंग, इलायची, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, आक अर्पण कर भोलेनाथ को रिझाया। मंदिरों को सजाया गया। दिनभरमंदिरों में पूजा करने वालों का तांता लगा रहा। महिलाओं ने जहां अखंड सुहाग की कामना की, वहीं युवतियों ने शिव-पार्वती का गठजोड़ा बनाकर वर मांगा। मढ़ी पर आयोजित लक्खी मेले में भक्तों की भीड़ उमड़ पडी। 


No comments:

Post a Comment