Tuesday, March 27, 2012

चोरों के हौसले बुलंद

कस्बे में फिर चोर सक्रिय हो गए हैं। इस बार उनके निशाने पर मंदिर है। चोरों ने शुक्रवार रात पांच मंदिरों में सेंध लगा दी। दो मंदिरों से चोरों ने छत्र व नकदी चुरा ली, लेकिन तीन मंदिरों में सभा मंडप का ताला नहीं तोड़ सके। इससे वहां चोरी नहीं हो सकी। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में चोरों ने बाहर के दरवाजे का ताला तोड़ लिया, परंतु सभा मंडप का ताला नहीं टूटा। इसी प्रकार पिंजरापोल के पास माताजी के मंदिर में भी अंदर का ताला नहीं टूटने से चोर वहां से कुछ नहीं ले जा सके। पास ही स्थित बालाजी मंदिर से चोरों ने सात छत्र और दान पात्र से नकदी चुरा ली। चूरू बस स्टैंड पर खेमका शक्ति मंदिर में भी मुख्य दरवाजे का ताला नहीं टूटने से चोरी नहीं हो सकी। लेकिन वार्ड संख्या 32 में हरिजन बस्ती स्थित रामदेवजी के मंदिर से चोरों ने 11 छत्र, एक मुकुट, दो पगल्यों की चोरी कर ली। उल्लेखनीय है कि पिछले मंगलवार की रात भी बालाजी के दो मंदिरों से करीब 18 चांदी के छत्र और चार हजार रुपए की चोरी कर ली गई थी।

No comments:

Post a Comment