Saturday, March 17, 2012

सिलेंडर फटे

शहर में रसोई गैस के घरेलू सिलेंडरों से अवैध रूप से गाडिय़ों में गैस भरते समय मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग से दो कार, एक बाइक व एक ऊंटगाड़ी जल गई और दो लोग घायल हो गए। मौके से रसोई गैस के सात घरेलू सिलेंडर मिले हैं, जिनमें से चार खाली थे और तीन भरे हुए जो फट गए। आग की लपटें और धमाका इतना तेज था कि दुकानों की छत फट गई। सूचना पर मौके पर पहुंची सीकर व फतेहपुर की दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एनएच 11 पर रघुनाथपुरा स्टैंड स्थित भार्गव मोटर वक्र्स के पास सुरेन्द्र सिंह मांडेला-वाला की दुकान में कार में अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से गैस की रीफिलिंग की जा रही थी। दोपहर करीब एक बजे अचानक टंकी फट गई और आग लग गई। जिसमें मांडेला निवासी राजू सिंह (25) व ढांढण निवासी रघुवीर सिंह (30) झुलस गए। धमाके से दुकान में रखे अन्य घरेलू सिलेंडर भी फट गए और पास ही स्थित टायर की दुकान में भी आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई और आसपास की दुकानों को चपेट में ले लिया। सूचना पर एसडीएम एफएम खान, डीएसपी रजनीश पूनियां व शहर कोतवाल तेजपाल सिंह व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा मौके पर पहुंचे और नगर पालिका की दमकल के साथ ही निजी टैंकरों की व्यवस्था करवाई। उसके बाद सीकर से भी दमकल बुलवाई गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग की भयानकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुकान के शटर उड़ कर सड़क पर आ गए और दो दुकानों की छत टूट गई। धमाके के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने मौके से पांच खाली व तीन फटे हुए सिलेंडर बरामद किए हैं।

No comments:

Post a Comment