माइनस 3 से नीचे पहुँचे तापमान में कड़कड़ाती ठण्ड ने लोगों की धूजणी छूटा दी है । बीती रात मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान माइनस 3.03 डिग्री दर्ज किया गया जो इस इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है । खेतो में ओस की बूंदे और खुले में रखा पानी जमने लगा है। तीव्र गति से चल रही शीत लहर खाल चीर कर हड्डियों में घुसने को बेताब है । मौसम विज्ञों का कहना है यह दिसंबर गत दस सालों का सबसे ठंडा दिसंबर है । फिलहाल ठण्ड से राहत की कोई सम्भावना नहीं जताई जा रही है ।
Monday, December 30, 2013
Monday, December 23, 2013
कोहरे के साथ आयी शीत लहर ने हाड कंपकंपाए
' अबकी बार ठन्ड नहीं पडी ' बीते हफ्ते तक यह जुमला हर जुबान पर था लेकिन इस हफ्ते में घने कोहरे के साथ आयी तीखी चुभन वाली शीत लहर ने जन जन के हाड कंपकपा दिए हैं । मौसम का मिजाज एक हफ्ते में अप्रत्याशित रूप से बदल गया है जिसने लोगो की दिनचर्या में भी खासा परिवर्तन ला दिया है । दिन में जहां 11 बजे से पहले बाजारों में लोगो के दर्शन नहीं होते वहीं शाम ढले 6 बजते ही बाजारो की रौनक नदारद होने लगती है और इक्का दुक्का लोग ही नजर आते हैं । कड़ाके की शीत लहर ने सूर्य देव को भी अपने आगोश में लिया है और उनके भी दर्शन दुर्लभ हो गए हैं । मौसम विज्ञों के अनुसार एक महीने तक और इसी के आसार हैं , उन्होंने ठण्ड में और बढ़ोतरी की भी आशंका जताई है ।
Thursday, December 19, 2013
कालीचरण सराफ का अभिनन्दन
जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीते विधायक कालीचरण सराफ के फतेहपुर आगमन पर व्यापारियो के शिष्ट मंडल ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया । श्री सराफ अपने पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने फतेहपुर आये थे । उन्होंने नगर आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में दर्शन किये और अपनी कुलदेवी धोली सती दादी को धोक लगाई । व्यापार मंडल के सचिव सुनील बूबना की अगुवाई में शिष्ट मंडल ने उनसे भेंट कर अभिनन्दन किया ।
सांसद ओला का निधन
क्षेत्र के सांसद शीशराम ओला के निधन से कसबे में शोक की लहर है । ओला पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के सांसद है । विधानसभा चुनावो के पहले से ही ओला बीमार चल रहे थे तथा गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में दाखिल थे । चुनावो में बेटे की जीत की खबर आने के चाँद दिनों बाद ही ओला ने आखिरी सांस ली ।
Sunday, December 8, 2013
निर्दलीय नंदकिशोर ने दी भाजपा व कांग्रेस को पटखनी
फतेहपुर में विधानसभा चुनावो में प्रदेश की लहर के विपरीत सटोरियों की आशा के अनुरूप , नंदकिशोर महरिया ने कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारो को पछाड़ते हुए 3926 मतों से जीत दर्ज की । आज घोषित नतीजों में गत 15 वर्षों से विधायक की कुर्सी पर काबिज कांग्रेस के भवरू खा को 49707 , भाजपा के मधुसूदन भिंडा को 30330 तथा विजेता निर्दलीय नन्द किशोर महरिया को 53492 मत प्राप्त हुए । उल्लेखनीय है कि नंदकिशोर गत दो विधानसभा चुनावो में भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी थे तथा इस साल टिकट ना मिल पाने पर बागी के रूप में खड़े हुए थे । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रदेश में चहुँ और चली भाजपा लहर के बावजूद हारे चुनाव का मातम मनाये या 200 में से 162 सीटो पर जीत की खुशी मनाये वहीं विजेता खेमा अपनी जीत के प्रति पहले ही आश्वस्त था , जीत की घोषणा पर खेमे में जश्न का माहौल है ।
राजस्थान बना राजे स्थान , चारों और कमल खिले
2013 विधानसभा चुनावो में भाजपा ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में वर्त्तमान सत्तारूढ़ कांग्रेस आई पूर्णतया सफाया कर दिया । जनता में फ़ैली एंटी कांग्रेस लहर ने उग्र रूप दिखाते हुए कांग्रेस को औंधे मुंह जमीन पर पटका । कुल 200 सीटो में से 162 सीटो पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत के आंकड़े से भी खासी अधिक सीटो पर कब्जा कर लिया । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अनेक गद्दीनशीन मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है । हारने वाले कद्दावर नेताओं सूची में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान , विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह , कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक, पर्यटन मंत्री
बीना काक, उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक , शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर पुष्कर , चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां , यूडीएच
मंत्री शांति धारीवाल व राजस्व
मंत्री हेमाराम के नाम प्रमुख हैं । अंतिम नतीजों में भाजपा को 162 , कांग्रेस को 21 , बसपा को 3, आरजेपी को 4 तथा अन्य उम्मीदवारो को 9 सीट प्राप्त हुयी ।
Saturday, December 7, 2013
पारा पहुंचा 2.5 पर
दिसंबर की दस्तक आते आते पारा पाताल छूने को बेताब होने लगा है । फतेहपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक पहुँच गया है हालांकि दिन में धूप की तेजी से अभी ठंडक का इतना एहसास नहीं है लेकिन मौसमविज्ञों के अनुसार दिसंबर जाते जाते बर्फीली हवाएं चलनी प्रारम्भ हो जायेगी जो शरीर में चुभने लगेगी।
Wednesday, December 4, 2013
मटकी ना कर दे मजा किरकिरा
चुनावी सरगर्मियों के लगातार गर्मी पकड़ते बाज़ार में अटकलों और अफवाहों का दौर चरम पर है । रोज नयी सूचनाएं और अफवाहें दावानल की भांति फ़ैल रही हैं । ताजा सरगर्मी यह है कि चुनाव चिन्ह की समानता के चलते इलाकों के महिला व अशिक्षित मतदाताओं ने गलत मतदान कर दिया । उल्लेखनीय है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी का सुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर राजस्थान विकास पार्टी के चुनाव चिन्ह मटकी से लगभग मिलता जुलता था , कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त प्रत्याशी के लगभग 3 से 4 हजार वोट गलती से राविपा के उम्मीदवार को पड़ गए हैं । उक्त अफवाह से निर्दलीय प्रत्याशी का खेमा जो कि अपनी जीत के प्रति आश्वस्त था , वहाँ भी हल्की खलबली नजर आने लगी है । चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि उक्त वोट कांटे की टक्कर में निर्णायक साबित होंगे तथा विजेता कि निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । बहरहाल , क्या होता है यह भविष्य के गर्भ में है । तमाम अटकलों पर ८ दिसंबर को परिणाम की घोषणा के साथ ही विराम लगेगा ।
Tuesday, December 3, 2013
प्रशासन ने दिए गलत चुनावी आंकड़े
सरकारी विभागों में अफसरों की लापरवाही और ढुलमुल कार्य शैली के जुमले वैसे तो लोगों में आम है लेकिन इन विधानसभा चुनावो में फतेहपुर के प्रशासन ने अपनी लापरवाही के कारण एक नयी मिसाल कायम कर दी । सोमवार को की गयी घोषणा में प्रशासन ने कहा है कि कल घोषित किये गए चुनावी आंकड़ो में भूल रह गयी थी कल बताया गया था कि कुल 1.48 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि आज कहा गया है कि उक्त आकड़ो की गणना में गणितीय अशुद्धि रह गयी थी वास्तव में 1.41 लाख वोट डाले गए हैं । नयी घोषणा के अनुसार फतेहपुर शहर से 37111 , रामगढ़ शहर से 13077 तथा फतेहपुर ग्रामीण इलाको से 91498 वोट पड़े हैं । बहरहाल प्रशासन ने नए आंकड़े घोषित कर भूल सुधार तो कर ली है लेकिन इतनी महत्वपूर्ण जानकारी में की खामी रह जाना जहां आला अफसरों की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है वहीं उनकी कार्य शैली का जीता जागता नमूना भी पेश करता है ।
Monday, December 2, 2013
रिकॉर्ड मतदान से मनाया लोकतंत्र का महोत्सव
रविवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनावो में क्षेत्र की जनता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के साथ लोकतंत्र का महोत्सव मनाया । ये चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियो के अलावा भाजपा के बागी प्रत्याशी के निर्दलीय खड़े होने के कारण रोचक बन गए हैं और आम जन की परिणामो के प्रति खासी रूचि बनी हुई है ।
छुट पुट झगडे की घटनाओ के अतिरिक्त चुनाव शांतिप्रिय ढंग से सम्पन्न हुए । कुछेक बूथों पर मार पीट के अलावा वार्ड 15 में निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी को आग लगा दी गयी । इनके अतिरिक्त कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुयी । कुल 193585 मतदाताओं में से 1480272 ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए रिकार्ड 76.47 प्रतिशत मतदान दर्ज कराया । फतेहपुर शहर से 36555 , रामगढ़ शहर से 13089 तथा फतेहपुर ग्रामीण से 98353 मतदाताओ ने मतदान किया ।
हालांकि फोटो मतदान पर्ची, लाइव वेबकास्टिंग समेत अनेक खानापूर्तियो के बाद भी फर्जी मतदान में कोई कमी नहीं आयी और ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रो में जमकर फर्जी मतदान हुआ । जानकार विश्लेषकों का मानना है कि पोलिंग मतों की संख्या में इजाफा एक छलावा मात्र है वस्तुतः मतदान का प्रतिशत उतना ही बढ़ा है जितना फर्जी मतदान हुआ है । अगर उक्त विश्लेषको की मानें तो फर्जी मतदान का आंकड़ा १६ हजार के करीब पहुंचता है जिसके नतीजों को प्रभावित करने की पूरी पूरी सम्भावना है ।
त्रिकोणीय संघर्ष के चलते इस बार समीकरण अत्यंत रोचक बन पड़े हैं । दिलचस्प बात यह है कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी दो प्रत्याशी अपनी भारी मतों से सुनिश्चित जीत मान रहे हैं वहीं एक प्रत्याशी हजार दो हजार की हार जीत में खुद को टक्कर में मान रहे हैं । अब देखना यह है कि 8 दिसंबर को परिणाम आने पर ऊंट किस करवट बैठता है ।
Tuesday, November 12, 2013
बारिश ने बदला मौसम
मौसम के अचानक बदले रवैये ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बुधवार को हुई
बरसात के बाद सर्द हुए मौसम के चलते लोगों को घरों में ही कैद रहने के लिए
मजबूर कर दिया है। मौसम की चाल बदलते ही कोहरा छाने लगा है। अधिकतम तामपान
में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बुधवार को अचानक बारिश होने से रात के साथ दिन भी सर्द हो गए। गुरूवार तड़के से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही थी। मौसम में कोहरे का साया सुबह दस बजे तक छाया रहा। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं गुरूवार को यह तापमान गिरकर 23.7 तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में हालांकि लगभग एक डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार को 13 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान गुरूवार को 14.5 दर्ज किया गया। सुबह कोहरे और तेज ठंडी हवाओं के चलते लोग बिस्तर नहीं छोड़ पाए। देर तक लोगों ने रजाई नहीं छोड़ी। मौसम में बदलाव के चलते गर्म कपड़ों के बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है।
बुधवार को अचानक बारिश होने से रात के साथ दिन भी सर्द हो गए। गुरूवार तड़के से ही तेज ठंडी हवाएं चल रही थी। मौसम में कोहरे का साया सुबह दस बजे तक छाया रहा। बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 32.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, वहीं गुरूवार को यह तापमान गिरकर 23.7 तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में हालांकि लगभग एक डिग्री का इजाफा हुआ है। बुधवार को 13 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान गुरूवार को 14.5 दर्ज किया गया। सुबह कोहरे और तेज ठंडी हवाओं के चलते लोग बिस्तर नहीं छोड़ पाए। देर तक लोगों ने रजाई नहीं छोड़ी। मौसम में बदलाव के चलते गर्म कपड़ों के बाजारों में भी रौनक बढ़ने लगी है।
बस ने मासूम को कुचला , भारी आक्रोश
कस्बे
में शुक्रवार सुबह घर के सामने खड़े नौ साल के मासूम को स्कूल बस ने कुचल
दिया। तेज रफ्तार में बस चला रहे ड्राइवर ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मारी।
घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ की। करीब दो घंटे तक मुख्य
रास्ते को जाम रखा। लोगों ने मांग रखी कि बस चालक को तुरंत गिरफ्तार किया
जाए और स्कूल संचालक को मौके पर बुलाएं। पुलिस ने मामला शांत किया। करीब दो
घंटे की समझाइश के बाद लोग इस आश्वासन पर शांत हुए कि ड्राइवर को गिरफ्तार
कर लिया जाएगा। देर शाम पुलिस ने बस ड्राइवर दीनदयाल थोरी निवासी बारी को
गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक दुगड़ बगीची के पास रहने वाले मनोज
जांगिड़ का नौ वर्षीय बेटा गौरव चौथी क्लास में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह
करीब नौ बजे घर से महज 20 मीटर दूर स्थित अपनी दुकान से मनोज ने बेटे को
अखबार लाने के लिए भेजा। अपनी नई साइकिल लिए गौरव दुकान के सामने खड़ा था।
इसी दौरान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की बस ने गलत साइड में जाक
र ब'चे को
कुचल दिया। गौरव ने मौके पर दम तोड़ दिया। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।गौरव माता -पिता और दादा- दादी का प्रिय था।
धनतेरस को उसे साइकिल खरीद कर दी थी। घटना के बाद दादा-दादी बेसुध हो गए।
गौरव के एक छोटा भाई भी है।मतदान की शपथ दिलाई
निर्वाचन
विभाग के स्वीप कार्यक्रम के तहत मंगलवार को मतदाताओं से मताधिकार का
उपयोग करने की शपथ दिलाई। तहसीलदार जावेद अली ने जानकारी दी कि निर्वाचन
विभाग द्वारा नियुक्त स्वीप पर्यवेक्षक राजेन्द्र चौधरी ने मंगलवार को
चमडिय़ा सीसै स्कूल में मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान की अपील की। उपस्थित लोगों को मताधिकार
का महत्व, वोट देने की आवश्यकता के साथ जागरूक मतदाता बनने पर गोष्ठी हुई।
दीपावली पर झूम उठा शहर
दिवाली
के पर्व पर पूरा शहर खुशी की रोशनी से दमक उठा। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मीजी
की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान फुलझडिय़ां व
पटाखों की जगमगाहट से आसमान भी जगमगा उठा। बाजार में देर रात तक चहल-पहल
रही। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों में विधि-पूर्वक लक्ष्मीजी की
पूजा- अर्चना कराई। पूजा- अर्चना के बाद छोटों ने बड़ों के पैर छूकर
आशीर्वाद लिया। मंगलवार को भैया दूज का त्योहार
मनाया गया। इस दौरान भाइयों ने बहनों के घर जाकर भोजन किया। साथ ही भाईयों
ने बहनों को गिफ्ट दिए। कई समाजों में कलम -दवात की भी पूजा की गई। प्रसाद
के लिए विशेष पकवान भी बनाए गए।
मतदान करने का आह्वान
अमाना एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में देश की लोकतांत्रिक
व्यवस्था मे मुस्लिम समाज की भूमिका सुमैया हाउस में विषयक संगोष्ठी का
आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी गुलाम रब्बानी सोलंकी ने की।
संगोष्ठी का सानिध्य फतेहपुर निवासी दुबई प्रवासी शिक्षाविद दाउद हनीफ
पिनारा ने किया इन्होंने कहा कि शिक्षा में पिछड़ेपन के कारण ही राजनीतिक
और आर्थिक तौर पर मुस्लिम समाज आगे नहीं बढ़ सका,मुस्लिम समाज अपने मत का
प्रयोग मतदान के दिन करे। इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं कहा कि देश की
लोकतांत्रिक व्यवस्था में मुस्लिम समाज की भागीदारी जो होनी चाहिए वह
आजादी के बाद से आज तक नहीं हो पाई है।
गोहत्यारो को जेल
रामगढ़
के गांव हेतमसर में गो हत्या के दोनों आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज
दिया गया। सहायक लोक अभियोजक केके शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों
आरोपियों हेतमसर निवासी नानू खां एवं उसके बेटे अमजद खां को रामगढ़ पुलिस
द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। एसीजेएम रंजना सर्राफ ने दोनों आरोपियों की
जमानत अर्जी खारिज कर जेल भेज दिया।
हनुमान पूर्णिमा की धूम
फतेहपुर . एनएच11 और एनएच 65 पर सालासर जाने वाले हनुमान भक्तों का रेला नजर आ रहा है। पूरी रोड पर कदम-कदम पर सैकड़ों भक्त हनुमान जी के जयकारे लगा रहे है।हाइवे पर जगह-जगह समाज सेवकों ने सेवा कैंप स्थापित कर रखे है,जहां श्रद्धालु हनुमान भक्तों की सेवा सुश्रषा में लगे है। मोहन वाटिका में सोहन झुरियां,महावीर ढाका,दीना सैनी, ओमप्रकाश आदि के सानिध्य में सेवा कैंप लगाया गया । रामगढ़ रोड पर अंजनी माता के मंदिर में संत विकास नाथ के सानिध्य में श्रीकृष्ण जोशी,कैलाश भोजक आदि ने सेवा की।
संघ का पथ संचलन
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने आज पथ संचलन का कार्यक्रम आयोजित किया । पथ
संचलन के दौरान स्थानीय गढ़ प्रांगण में स्वयं सेवकों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया गया जिसके
बाद बौद्धिक कार्यक्रम होगा।
नेहरू पार्क ग्राउंड पर होने वाले आयोजन की अध्यक्षता पाटन राव राजा
दिग्विजयसिंह करेंगे। जिसमें नृसिंहपुरी धाम के संत माधव दास महाराज सहित
कई लोग शामिल होंगे। पथ संचलन में हजारों स्वयं सेवक शामिल होंगे।
Tuesday, October 22, 2013
गोसेवा समिति की बैठक
राजस्थान
गो सेवा समिति की शेखावाटी संभाग की बैठक बुधवार दोपहर एक बजे बुधगिरीजी
की मढी पर संपन्न हुई । राजस्थान गो सेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश
गिरीजी ने बताया कि बैठक में आगामी सात नवंबर को होने वाले प्रदेश अधिवेशन
के अलावा जिलों एवं तहसीलों में समितियों को मजबूत करने पर चर्चा की गई ।
प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी ने कहा कि जबतक राजस्थान गो मंत्रालय का
गठन नहीं करती तब तक गोभक्त चैन से नहीं बैठेंगे। इसके लिए आगामी १६
अक्टूबर से जोधपुर से प्रदेश व्यापी यात्रा निकाली जाएगी,जिसमें संतगण आम
आदमी को जागरूक करेंगे। इसका समापन २५ नवंबर को श्री मनोरमा गोलोक तीर्थ
नंदग्राम सिरोही में होगा। सात नवंबर को गोलोक तीर्थ नंदग्राम सिरोही में
विराट गोभक्त संत,गोपालक महासम्मेल का आयोजन किया जाएगा।
अग्रसेन जयन्ती मनाई
अग्रवाल
समाज द्वारा शनिवार को अग्रसेन जयंती मनाई गई । सुबह प्रभात फेरी निकाली
गई। नृत्य व गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शाम को
अग्रसेन भवन में श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती
समारोह की अध्यक्षता राधेश्याम धानुका ने की। समारोह में अग्रवाल समाज की
प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। रात को भव्य कवी सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे ख्याति नाम कवियों ने सुन्दर प्रस्तुतियां दी
चुवास में जागरण
श्रीनाथ
आश्रम चुवास में बुधवार को चरण पादुका एवं समाधि पूजन कार्यक्रम संपन्न
हुएं। ब्रह्ललीन संत परमेश्वरनाथ की प्रथम पुण्यतिथि पर आश्रम में मंगलवार
रात्रि को विशाल रात्रि जागरण आयोजित किया गया । जिसमें लोक कलाकारों
द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। बुधवार सुबह श्रीअमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरि नाथ के सानिध्य
में संत निश्चलनाथ ने ब्रह्ललीन संत परमेश्वरनाथ की समाधि पूजन की और समाधि
स्थल पर उनकी चरण पादुकाएं स्थापित कर पूजा अर्चना की।
सीवरेज का निरीक्षण
पालिकाध्यक्ष
मधु भिण्डा ने सोमवार को कस्बे में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण
किया। उन्होंने मंडावा रोड पर बड़े नाले निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने ठेकेदार को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
रक्तदान शिविर आयोजित
धानुका
अस्पताल में सोमवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। खुशवंत बगडिया की द्वितीय
पुण्यतिथि पर धानुका राजकीय अस्पताल प्रभारी डॉ. दिलीपसिंह कुलहरी के निर्देशन में 60
यूनिट रक्तदान दिया
Sunday, September 29, 2013
लाखों खर्चेगे मां को रिझाने के लिए
नवरात्रा नजदीक आते ही मां शेरांवाली के भक्त माता को रिझाने की तैयारी में जुट गए हैं । नगर में ६ से ७ स्थानों पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव आयोजित किये जाते हैं । इस साल भी लाखो की लागत से माता के भक्त पांडाल सजाकर माता को खुश करने के जतन करेंगे । आगामी ५ अक्टूबर से दुर्गा पूजा महोत्सवो का प्रारम्भ होगा जिनमे ९ दिनों तक माता की पूजा आराधना चलेगी ।
वार्ड ३४ के उपचुनाव
वार्ड
३४ के उपचुनाव रविवार को हुए। उक्त सीट भाजपा
के पवन सैनी के निधन से रिक्त हुई थी। मतदान शांतिपूर्ण हुए। नपा के
वार्ड 34 के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा ने अपनी सीट बरकरार रखी। भाजपा
प्रत्याशी माया सैनी ने निर्दलीय सुरेश को 484 मत से हराया। माया सैनी दिवंगत पार्षद की पत्नी
है। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम बीएस मीणा ने बताया कि भाजपा की माया सैनी को
720, निर्दलीय सुरेश को 236 एवं मदन को 213 मत मिले।
सीवरेज कार्य के दौरान टूटे बिजली के तार
कस्बे
में शीतला स्कूल के पास वार्ड 31 में रविवार रात सीवरेज निर्माण के दौरान
जेसीबी से बिजली पोल टूट गया। तार टूटने से करंट फैल गया। इस पर क्षेत्र के
लोगों ने नगरपालिका व बिजली निगम के खिलाफ विरोध जताया। लोगों ने सीवरेज
निर्माण प्रक्रिया को लेकर भी एतराज जताया। उनका कहना था कि एक वार्ड का
काम पूरा नहीं होता, उसे पहले पालिका वह काम अधूरा छोड़कर दूसरे वार्ड में
काम शुरू करा देती है। बाद में पुलिस ने मामले को शांत कराया और जेसीबी
कब्जे में ली। लोगों ने आरोप लगाया कि जेसीबी चालक भी नाबालिग ही था।
गणेश पूजा का समापन
गणेश चतुर्थी के साथ प्रारम्भ हुए सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सवो का समापन गाजे बाजे के साथ निकले विशाल जुलूस से हुआ । नगर में लगभग पांच स्थानों पर आयोजित होने वाले गणेश पूजा महोत्सवो ने गणपति बाप्पा की प्रतिमा को हर्षोल्लास से नाचते गाते हुए धूम धाम से विसर्जित किया और अगले साल जल्दी आने का वादा किया ।
Friday, September 20, 2013
हाजियों को प्रशिक्षण दिया
आगामी
हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों को शनिवार को शेखावाटी अंजुमन खुद्दाम उलहुजा सीकर द्वारा केके हाउस में प्रशिक्षण दिया गया। फतेहपुर तहसील से 88 हाजियों का चयन हज यात्रा के
लिए हुआ है। हज यात्रा के दौरान इन्हें परेशानी ना हो इसलिए शेखावाटी
अंजुमन खुद्दाम उल हुजा सीकर द्वारा हाजियों को प्रशिक्षण दिया गया तथा हज यात्रा के दौरान
कार्य,बचाव आदि के बारे में बताया। शिविर में चिकित्साकर्मियों ने हाजियों को टीके लगाए ।
Saturday, September 14, 2013
श्रीमद भागवद कथा का प्रारम्भ
नगर देवता श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीमद भाग्वद कथा का आयोजन किया जा रहा है । करीब एक हफ्ते चलने वाली इस सभा में भागवत पुराण के विभिन्न प्रसंगों का वाचन किया जाएगा । बड़ी संख्या में श्रुद्धालु मंदिर में कथा श्रवण का लाभ उठा रहे हैं ।
पंचायत भवन से रिकार्ड चोरी
रोसावा
पंचायत भवन से सन २००० से पुराना रिकार्ड नष्ट करने व चोरी का मामला दर्ज
किया गया है। सरपंच एवं ग्राम सेवक ने
रिपोर्ट दी कि रोसावां पंचायत भवन में सन २००० से पहले का रिकार्ड रखा था।
ग्राम रोसावां में राशनकार्ड वितरण का कार्य पूरा होने के बाद में ग्राम सेवक, सहायक ग्राम सेवक आदि सोमवार दोपहर
बाद पंचायत भवन गए तो ताला टूटा हुआ था। अंदर देखने पर पुराना रिकार्ड
बिखरा हुआ व फाड़ा हुआ मिला। भवन में सन २००० से पहले के पट्टे, फाइल स्टाफ
आदि रखे थे। पुलिस ने मंगलवार को मौका मुआयना किया।
Saturday, September 7, 2013
लायंस क्लब का नेत्र चिकित्सा शिविर
स्थानीय भरतिया अस्पताल में लायंस क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । मुंबई के सेठ देवकीनंदन कामेरी देवी बूबना ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित किये गए इस शिविर में अनेक जरुरतमंद लोगो की नेत्र समस्याओं का निवारण किया गया तथा 189 रोगियॊ का प्रत्यारोपण किया गया ।
बैंक में पचास हजार उडाये
शुक्रवार
दोपहर स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर से पैसे निकलवाकर लौट रहे एक
बुजुर्ग के थैले के चीरा लगाकर किसी ने 50 हजार रुपए निकाल लिए। प्राप्त
जानकारी के अनुसार, आसास निवासी नबू खां((60)) पुत्र हुसैन शुक्रवार को
अपने गांव के युवक रामस्वरूप मारवाल के साथ एसबीबीजे की शाखा से एक लाख 10
हजार रुपए निकलवाकर लौट रहा था। उसने बारह हजार रुपए इंश्योरेंस की किस्त
के जमा कराए और बाकी रुपए पकड़े के थैले में एक प्लास्टिक की थैली में रख
दिए। रामस्वरूप लाइन में लगकर एलआईसी के पैसे जमा करवा रहा था और नबूखां भी
वहीं था। लौटते समय बैंक के दरवाजे पर ही नबू खां ने थैला चैक किया तो
उसमें चीरा लगा हुआ था और पचास हजार रुपए की एक गड्डी गायब थी। इस मामले
में मैनेजर का कहना था कि घटना बैंक के बाहर की है। जबकि पीडि़त नबू खां
का कहना है कि वे बैंक के बाहर गए ही नहीं। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को
भी दी गई।
अधिकारियों को लिया आड़े हाथो
पंचायत
समिति की साधारण सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बिजली, जलदाय,
पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने आड़े
हाथों लिया। ग्राम सरपंचों ने बिजली निगम
अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे गांवों में लगी ट्यूबवेलों पर समय पर बिजली
कनेक्शन नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी
पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते है। जनप्रतिनिधियों ने बिजली निगम एवं जलदाय
विभाग के इस कथन पर कि ठेकेदार समय पर कार्य नहीं करते पर गंभीर आपत्ति
दर्ज कराई। हेमेन्द्र महला ने धानुका राजकीय अस्पताल में पंखे,सफाई आदि
व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सुधार की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने आरोप
लगाया कि डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर दुकानें लगा रखी है। जिस कारण वे
आपरेशन नहीं करते। इस पर एसडीएम बीएस मीणा ने कहा कि उन्होंने एमआरएस की
मीटिंग में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि
ने सदन को जानकारी दी कि कस्बे में रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क निर्माण के
लिए 65 लाख का टेंडर पास हो गया है। बीडीओ ने जानकारी दी कि बैठक में सत्र
2013-14 के लिए नरेगा में 20.38करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया।
गोयनका सती में कथा वाचन
स्थानीय गोयनका सती मंदिर में रमेश भाई ओझा ने रामचरित मानस शिव चरित कथा के दी । उन्होंने कहा भगवान का जिस भाव से ध्यान करो। उसी रूप में
वे हमें प्राप्त होते हैं। परमात्मा से जुडऩे के विभिन्न रूप हैं। गोयनका मंदिर में चल रहे तीन दिवसीय रामचरित
मानस-शिव चरित्र कथा में अनेक श्रुद्धालु कथा श्रवण का लाभ उठा रहे है । रमेश भाई ने भगवान आशुतोष की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि शिव के सानिध्य
में विपरीत स्वभाव के लोग भी प्रेम से रहते है। इस दौरान उन्होंने भगवान
राम और कृष्ण से जुड़े प्रसंगों के बारे में भी बताया।
कवि सम्मलेन आयोजित
स्थानीय त्रिवेणी भवन में फतेहपुर प्रगति संघ द्वारा कवि सम्मलेन आयोजित करवाया गया । कवि सम्मेलन का संचालन हरीश हिंदुस्तानी ने किया। कवि दीपक पारीक,
राजेन्द्र मालवीय, व्याख्या मिश्रा आदि ने एक से बढ़कर एक कविताओं की
प्रस्तुति दी। देर रात तक चले सम्मलेन में फतेहपुर प्रगति संघ के पदाधिकारी एवं नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
Saturday, August 31, 2013
व्यवसायी की मौत से शोक की लहर
कस्बे के ४५ वर्षीय व्यवसायी रवींद्र रायजादा की लाडनू में अकस्मात मौत से नगर में शोक की लहर है । श्री रायजादा लाडनू में जैन मुनि के चातुर्मास के दौरान उनके दर्शन के लिए गए थे । वे हंसमुख स्वभाव के मिलनसार व्यक्ति थे । इस प्रकार अचानक हुयी मौत से सारा शहर स्तब्ध तथा सदमे में है ।
धूमधाम से मनाया झूलोत्सव
स्थानीय लक्ष्मीनाथ मंदिर में पांच दिवसीय झूलोत्सव धूम धाम से मनाया गया । प्रति वर्ष श्रावणी तीज पर आयोजित किये जाने वाले इस उत्सव में ठाकुर जी का मनमोहक श्रृंगार झूलों में झुलाया जाता है । इस साल भी मंदिरों में झूलोत्सव की धूम रही और श्रुद्धालुओ ने बड़ी संख्या में भगवान् का दर्शन लाभ किया ।
आवारा पशु बने जी का जंजाल
फसलों को बचाने के लिए नवलगढ़, लक्ष्मणगढ़, चूरू, मानासी सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण हर दिन आवारा सांडों को फतेहपुर बीहड़ में छोड़कर जा रहे हैं। बीहड़ में चरने के बाद ये सांड शहर में आना शुरू हो गए हैं। धानुका अस्पताल, रोडवेज बस स्टैंड, बावड़ी गेट, सब्जी मंडी आदि स्थानों पर सांडों की समस्या ज्यादा है। बुधगिरीजी की मढी, पिंजरापोल, पेट्रोलपंप तिराहे के पास काफी संख्या में सांडों के कारण यातायात भी बाधित होता है। इस संबंध में नगरपालिका चेयरमैन मधुसूदन भिंडा का कहना है कि आवारा सांडों को शीघ्र ही बीहड़ में छोड़ा जाएगा। आवारा पशुओं को पकडऩे के लिए निविदा दी हुई है।
स्थानीय श्रमिक की दोहा में मौत
दोहा
कतर के बिन महमूद इलाके में भवन निर्माण के दौरान पिलर ढहने से शुक्रवार
को एक राजस्थानी श्रमिक की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए। जिनमें एक
भारतीय तथा दूसरा नेपाली है। सूत्रों के अनुसार दोहा कतर के बिन महमूद
इलाके में एक भवन का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान एक पुराने भवन को
बुलडोजर से ध्वस्त करने के दौरान पिलर श्रमिकों पर आ गिरा। दोहा के
अस्पताल हमद मेडिकल कारपोरेशन के मुताबिक मरने वाला श्रमिक राजस्थान का था
और उसका नाम मदन लाल बालू बताया जाता है।
राहुल गांधी से मिले विधायक
विधायक
भंवरू खां मंगलवार को कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी से मिले। मंगलवार को
राहुल गांधी ने विधायक भंवरू खां को दिल्ली बुलाया और उनसे रा\'य में
पार्टी एवं अल्पसंख्यकों के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने विधायक को
आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी एवं सरकार की योजनाओं को जनता तक
पहुंचाने एवं प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।
सीवरेज प्रोजेक्ट में अनियमितताओं को लेकर रोष
कस्बे
में चल रहे सीवरेज कार्यों में अनियमितताओं के खिलाफ लोगों ने मंगलवार को
एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरोप लगाया कि सीवरेज के काम में
अनियमितता बरती जा रही है। जगह-जगह पाइप डालने के बाद गड्ढों को नहीं भरा
गया। इस कारण आवागमन बाधित हो रहा है। कार्य में घटिया निर्माण सामग्री
उपयोग ली जा रही है। ज्ञापन के दौरान आवारा पशुओं की समस्या को लेकर भी
लोगों ने एसडीएम और ईओ से वार्ता की और तुरंत कार्रवाई की मांग
की।
जुलूस के साथ उर्स का समापन
कस्बे
की ऐतिहासिक ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती सुलेमानी की दरगाह पर चल रहे सालाना
उर्स में मंगलवार को जुलूस निकाला गया। जोहर की नमाज के बाद चेजारों के
मोहल्ले से चादर का जुलूस निकाला गया। शाही लवाजमे के साथ निकाले गए जुलूस
में मुख्य चादर के अलावा आधा दर्जन चादर और भी शामिल थी। जुलूस में कव्वाल
पूरे रास्ते ख्वाजा की खिदमत में कव्वालियां पेश करते गए तथा कलाकारों ने
हैरतअंगेज कार्यक्रम पेश किए। आजाद अखण्ड चौरास्ता, सिकरिया चौरास्ता, एजी
गनी खां रोड सहित कस्बे के प्रमुख मार्गों से होता हुए जुलूस शाम सात बजे
दरगाह पहुंचा।
Friday, August 16, 2013
लायंस क्लब का हरियालो फतेहपुर
स्थानीय लायंस क्लब के तत्वावधान में सीकर रोड स्थित पिंजरापोल कृषि फ़ार्म पर हरियालो फतेहपुर कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में २५० पौधे लगाए गए । कार्यक्रम में क्लब के सभी आला अधिकारी व अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे । क्लब अध्यक्ष डी एन ढाढ़णिया व कार्यक्रम संयोजक सुनील बूबना ने बताया कि क्लब की सेवा गतिविधियों के तहत प्रति वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते है ।
भक्ति का अनूठा संयोग
रमजान औरसावन का सुखद संयोग इस बार नगर में भक्ति का अनूठा सैलाब लेकर आया है । रमजान जहां इस्लाम में रोजे रखने के लिहाज से धार्मिक महीना माना जाता है वहीं श्रावण मास में भक्ति की महिमा सर्व विदित है । नगर में जगह जगह रुद्राभिषेक और रोजा इफ्तार दावतो की धूम है । दोनों धर्मो के आपसी मिलन ने नगर में साम्प्रदायिक सौहार्द्र का माहौल उत्पन्न कर दिया है ।
पालिका की मुस्तैदी से खुशनुमा हुयी बारिश
पालिका प्रशासन की मुस्तैदी से बीते हफ्ते से रोज हो रही बारिश नगर वासियों के लिए खुशनुमा बन गयी है । उल्लेखनीय है कि बारिश फतेहपुर वासियों के लिए सरदर्द का पैगाम लेकर आती है । शहर के अधिकाँश हिस्सों में पानी भरने की समस्या आम है लेकिन इस बार पालिका प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए प्रमुख रास्तो से तुरंत पानी निकासी की व्यवस्था कराई और रास्तो को आवागमन योग्य बनाया हालांकि कुछ हिस्से अब भी जल मग्न है लेकिन पालिका का दावा है कि वहा से भी पानी की निकासी जल्द ही कर दी जायेगी ।
नव क्रमोन्नत स्कूल का उदघाटन
नवक्रमोन्नत
राजकीय प्रवेशिका संस्कृत स्कूल का उद्घाटन विधायक भवरूं खां ने किया।
प्रधानाध्यापक गणपतलाल महर्षि ने बताया कि समारोह की अध्यक्षा चन्द्रमोहन
दायमा व मुख्य अतिथि विधायक भवरूं खां ने की। विधायक ने स्कूल में बरामदा
बनाने के लिए विधायक कोष से पांच लाख रुपए देने की घोषणा की। कार्यक्रम का
संचालन ओमप्रकाश शर्मा ने किया।
बीएसएनएल का जिला कर्मचारी सम्मलेन
.बीएसएनएल एम्पलाइज यूनियन का जिला सम्मेलन सोमवार को अग्रसेन भवन में हुआ,
जिसमें जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। सम्मेलन में प्रदेशाध्यक्ष ,राजस्थान सर्किल सचिव अशोक , आल इंडिया सचिव सहित अनेक आला अधिकारी उपस्थित थे। सम्मेलन में बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की
संख्या बढ़ाने पर चर्चा की। सम्मलेन में युनियन के विभिन्न पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया ।
चुवास में पौधारोपण
गांव
चुवास में श्रीनाथ आश्रम में निश्चल नाथ महाराज के सानिध्य में पौधारोपण का
कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष मधूसुदन भिंडा के
नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। इस दौरान सामूहिक
सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रीनाथजी सेवा समिति के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
साफ्टबाल प्रतियोगिता का आगाज
गरिण्डा
गांव में 58 वी जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता में 17 से 19 वर्ष के खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में 11
टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता 8 अगस्त तक चलेगी। विधायक भवरूं खां ने
प्रतियोगी टीमों के झंडों को सलामी देकर प्रतियोगिता का आगाज किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भवरूं खां ने प्रतियोगियों से कहा कि
खेल को खेल की भावना से खेले। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनेक अतिथियों ने संबोधित किया।
निजी स्कूल के प्रति आक्रोश
एसके
देवडा स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थिर्यों ने शुक्रवार को स्कूल के
आगे प्रदर्शन किया तथा साइंस वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग
की। गुरुवार को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के
खिलाफ गुरुवार को एसडीएम को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक
संघर्ष समिति ने जानकारी दी कि स्कूल द्वारा नियमों
के खिलाफ मनमानी फीस मांगी जा रही है। विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी,
रसायन विज्ञान आदि के शिक्षक नहीं हैं। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि
मांगें नहीं मानी गई तो स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस
संबंध में एसडीएम बीएस मीणा का कहना है कि छात्र एवं अभिभावकों का ज्ञापन
बीईईओ फतेहपुर को जांच के लिए भेजा है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस
दिया है और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को भी पत्र लिखा है। प्रिंसिपल से वार्ता में प्रिसिंपल ने लिखित में दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की पूर्ति कर दी जाएगी।
Monday, July 29, 2013
नपा ने बांटे पट्टे
नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम में पट्टों का वितरण किया गया नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने बताया कि वार्ड संख्या २२ के लगभग ३० व्यक्तियों को उनकी जमीनों के पट्टे दिए गए
पार्षदों ने उठायी सीवरेज योजना के खिलाफ आवाज
कस्बे
में चल रही सीवरेज परियोजना में कार्यों में अनियमितता एवं लापरवाही को
लेकर नगरपालिका पार्षदों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। पार्षद अहमद बेहलीम,
सलाम, शौकत जिंदरान, हाजरा, पूर्व पार्षद रुकसान खोकर आदि ने आरोप लगाया कि
परियोजना में लापरवाही बरती जा रही है। कार्यकारी एजेंसी ने कस्बे में
अनेक जगह गड्ढ़े छोड़ दिए। उन्होंने बताया कि सामग्री भी घटिया स्तर की
उपयोग ली जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि १५ दिन में व्यवस्था में सुधार
नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यशाला का आयोजन
बीआरसी
कार्यालय में शनिवार को तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन हुआ। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं
प्रशिक्षण केन्द्र नई दिल्ली की स्थानीय इकाई द्वारा शिक्षकों के लिए
आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में सांस्कृतिक के बारे में जानकारी दी गई।
समापन समारोह की अध्यक्षता शिक्षक संघ के जिला सचिव ने की।
कार्यशाला में 41 शिक्षकों ने भाग लिया।
गोवंश से भरा मिनी ट्रक पकड़ा
राजस्थान
गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी के सानिध्य में सोमवार
को गोभक्तों ने छिछास के पास 20 गोवंश को तस्करों से मुक्त कराया। महंत
दिनेशगिरीजी ने जानकारी दी कि सोमवार सुबह जानकारी मिली कि तस्कर गोवंश को
लेकर सीकर की तरफ जा रहे है। तब लोगों ने गो तस्करों का पीछा किया तथा
लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सूचना दी। छिछांस के पास तस्कर गोवंश से भरी टाटा ४०७
छोड़ कर भाग गए। सीआई लक्ष्मणगढ़ सुरेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि वाहन
में २० गोवंश को मुक्त करवाया गया। ठसाठस भरे होने के कारण दो गायों की मौत
हो गई। पुलिस ने वाहन में से नशीले इंजेक्शन व तीन नंबर प्लेट भी बरामद
की। मुक्त कराए गोवंश को बुधगिरीजी की मढी स्थित कामधेनु गोशाला में
भिजवाया गया।
सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल
कम्पीटीशन के इस दौर में निजी विद्यालय जहां विद्यार्थियों को लुभाने के लिए नित नए तरीके खोज रहे है वहीं सरकारी स्कूलें अब भी वही पुराना राग अलाप रही है राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित रीडिंग कैंपेन अभियान के तहत ब्लाक शिक्षा
अधिकारी ने गुरुवार को राउप्रावि बिराणियां का निरीक्षण
किया। बीईईओं ने जानकारी दी कि साप्ताहिक मूल्यांकन से अभी तक कोई प्रगति
नहीं हुई। कक्षा तीन में 20 में से सात, कक्षा चार में 20 में से 10 तथा
कक्षा पांच में 31 में से पांच विद्यार्थियों का स्तर निम्न पाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि राप्रावि
माधोपुरा में उपस्थित सभी छह विद्यार्थियों की ग्रेड सी दी गई एवं शाला
प्रधान को स्तर सुधारने की चेतावनी दी गई। राउप्रावि बैरास में कक्षा तीन
से पांच के 36 विद्यार्थियों में से 11 का स्तर निम्न पाया गया।
Monday, July 15, 2013
दरगाह पर मनाया 200 वां उर्स
कस्बे की दरगाह ख्वाजा नजमुद्दीन चिश्ती का २००वां उर्स रविवार को मनाया गया।सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर ने जानकारी दी कि हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन
सुलेमानी चिश्ती के 200वें उर्स पर आयोजन किया गया। सुबह मदरसा रहमानिया के
हाफिजों द्वारा कुरआन का पाठ किया गया। शाम को रस्मे चादर एवं गुलपोशी की
रस्म अदा की गई। कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद, इंदौर, उज्जैन, हैदराबाद,
जोधपुर, बीकानेर, मकराना आदि स्थानों से जायरीनों ने भाग लिया।
पहली बारिश ने भरा सारे शहर में पानी
मानसून की पहली ढंग की बरसात ने नगर के पुराने नासूर गंदे पानी की निकासी को एक बार फिर हरा कर दिया । करीब आधे घंटे हुयी जोरदार बारिश के बाद नगर की निकासी के सभी प्रमुख रास्ते पानी से लबालब नजर आये और निचले इलाको में घरो और दुकानों में पानी घुस गया । पालिका प्रशासन ने कहा पानी की निकासी के प्रयास युद्ध स्तर पर चल रहे हैं और शीघ्र ही रास्तो को आवागमन लायक बना दिया जाएगा , उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में प्रगतिशील सीवरेज योजना के पूरे हो जाने पर यह समस्या समाप्त हो जाने की उम्मीद है ।
गौ सेवा पर मेहरबान इंद्र देव
स्थानीय पिंजरापोल में गौ सेवार्थ आयोजित संकल्प समारोह से प्रसन्न इंद्र देव ने नगर में जम कर मेहरबानी बरसाई । सोमवती अमावस्या के अवसर आयोजित समारोह में नगर के लगभग सौ गौ श्रद्धालुओ ने नियमित रूप से गौ सेवा करना का संकल्प लिया । समारोह संयोजक सुनील बूबना ने बताया कि प्रति माह 1100 रुपये की सहायता राशि देकर 21 गायो को हरा चारा देने हेतु गो भक्तो ने संकल्प ग्रहण किया । उन्होंने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम में करीब पंद्रह लाख रुपये की सहायता राशि एकत्र की गयी ।
Monday, July 8, 2013
गौ सेवा हेतु संकल्प समारोह आज
स्थानीय पिंजरापोल सोसायटी में गौ सेवा हेतु आज पुण्य फल संकल्प समारोह मनाया जाएगा । समारोह के संयोजक सुनील बूबना ने जानकारी प्रदान की आज सोमवती अमावस्या के अवसर पर यह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे भजन , गौ महिमा पर प्रवचन होंगे तथा अनेक गौ सेवी शास्त्रोक्त विधि से जल संकल्प लेंगे जिसमे वे नियमित रूप से गौ सेवा करने का प्राण लेंगे ।
बच्चो ने उत्तराखंड पीडितो के लिए मदद दी
उत्तराखंड
पीडि़तों के लिए जैन समाज के बच्चों द्वारा रविवार को सहायता राशि एकत्रित
की गई। जैन नव युवक मण्डल सचिव कमल जैन ने जानकारी दी कि बच्चों ने कुल
राशि 2776 रुपए एकत्रित किए। सहायतार्थ धनराशि एकत्रित करने में अनेक बच्चों ने सहयोग किया। सोमवार को भी राशि एकत्रित करने के बाद
मुख्यमंत्री राहत कोष में जाम कराई जाएगी।
मामूली बारिश , उमस बरकरार
जहां उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं फतेहपुर निवासी पानी की एक एक बूँद को तरस गए हैं । प्रचंड गर्मी से राहत पाने के लिए बरसात के अलावा कोई रास्ता नहीं नजर आ रहा लेकिन बारिश ने अभी तक यहाँ से मुंह मोड़ रखा है । अभी तक एक दो छिट पुट बूंदा बांदी को छोड़ कर कोई ख़ास बारिश नहीं हुयी है और हवा में भयंकर उमस बरकरार है । मौसम विज्ञों के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह तक बारिश होने के आसार है ।
Friday, June 28, 2013
सीवरेज योजना ने बढाया सरदर्द
बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना नगर वासियों के लिए कितना सुकून लेकर आयेगी ये तो भविष्य के गर्भ में है लेकिन फिलहाल यह योजना नगरवासियों के लिए तगड़े सरदर्द का सबब बनी हुयी है । नगर में जगह जगह खड्डे खुदे हुए हैं , आम सडको पर खुदाई की वजह से रास्ते इस कदर अवरुद्ध हो चुके हैं कि वाहनों का आना जाना तो दूर की बात है पैदल जाने में भी लोगो को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है । अनियोजित तरीके से खुदाई करने की वजह से लगभग सभी प्रमुख रास्ते रुके पड़े हैं । फूटी सड़के तो न जाने कब ठीक होगी फिलहाल तो रास्ते आने जाने लायक होने के भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है । इस बेतरतीब खुदाई की वजह से नागरिको में नगरपालिका की नीति के प्रति खासा रोष है ।
वकीलों की हड़ताल समाप्त
एडवोकेट
बृजलाल महिचा हत्याकांड के विरोध में जिलेभर के वकीलों का कार्य बहिष्कार
गुरुवार को खत्म हो गया। जिला संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट भीमसिंह महला
ने जानकारी दी कि सीकर बार अध्यक्ष नरेन्द्र गोठड़ा की अध्यक्षता में
वकीलों की आपात बैठक हुई। जिसमें हत्याकांड की जांच एसओजी को सौंपने के बाद
शुक्रवार से कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन जारी
रहेगा।
इधर, हत्या के विरोध में सर्वसमाज द्वारा चूरू बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्वमेघवंश महासभा जिलाध्यक्ष बीएल शास्त्री, मोतीलाल महिचा, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
इधर, हत्या के विरोध में सर्वसमाज द्वारा चूरू बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्वमेघवंश महासभा जिलाध्यक्ष बीएल शास्त्री, मोतीलाल महिचा, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।
वकील ह्त्या मामला एस ओ जी को सौंपा
एडवोकेट बृजलाल माहिच की गोली मारकर हत्या के मामले में अब एसओजी जांच
करेगी। इस संबंध में बुधवार को डीजीपी ने आदेश जारी किए। जिला संघर्ष समिति
के अध्यक्ष एडवोकेट नरेन्द्र गोठड़ा ने जानकारी दी कि बुधवार को सीकर
जिले के विभिन्न बार संघों के पदाधिकारी, राजस्थान बार काउंसिल अध्यक्ष
संजय शर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों से मिले। हाईकोर्ट में राजस्थान बार
काउंसिल, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन की बैठक हुई। जिसमें
सदस्यों को पूरी घटना की जानकारी दी गई। राजस्थान बार काउंसिल ने प्रस्ताव
पारित कर रा\'य सरकार एवं पुलिस को जांच के लिए सात दिन का समय दिया। बाद
में वकील डीजीपी हरीश मीणा से मिले। गोठड़ा के अनुसार, डीजीपी ने हत्याकांड
की जांच एसओजी को सौंप दी। वकीलों ने मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की और
मृतक वकील बृजलाल की पत्नी को नौकरी देने एवं परिवार को आर्थिक सहायता देने
की मांग की।
फिर मंदिर में चोरी
चोर
पुलिस के लिए लगातार चुनौती बने हुए हैं। मंगलवार रात चोरों ने मंदिर को
निशाना बनाया। मण्डावा पुलिया के बाहर गोशाला के सामने स्थित जीणमाता के
मन्दिर में चोर ताला तोड़कर घुसे। चोर दो छत्र, एक मुकुट व नगदी ले गए।
घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मुआयना किया। उल्लेखनीय है कि
इससे पहले नवलगढ़ पुलिया के पास गोगाजी के मन्दिर से चोर छत्र व नगदी ले
गए थे। चोर बाहरी इलाकों में सुनसान क्षेत्रों के मन्दिरों को अपना निशाना
बना रहे हैं ।
गोवंश रक्षा हेतु दिया ज्ञापन
राजस्थान
प्रदेश गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरीजी ने रविवार को
मुख्यमंत्री से मिल गोवंश संरक्षण की मांग का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने
महंत को आश्वासन दिया है कि गोसेवा समिति और रा\'य सरकार द्वारा गठित
कमेटी में तय निर्णयों की शीघ्र घोषणा होगी। इस अवसर पर पथमेड़ा गोशाला के
प्रधान संरक्षक गोऋषि संत दत्त शरणानंद, राजस्थान गोसेवा समिति महामंत्री
राधाकृष्ण जोधपुर, रघुनाथ भारती बाड़मेर आदि भी उपस्थित रहेंगे।
चर्चित मामले में तीन गिरफ्तार
क्षेत्र
में सोमवार रात पुलिस थाने के सामने दो माफिया गुटों के आपसी झगड़े में
पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि थाने के
सामने हुए झगड़े में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों को गुरुवार
को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि सोमवार को हुए झगड़े में
कोतवाली थाने के हिस्ट्रीशीटर किशोर कुमावत ने अपने ऊपर जानलेवा हमले की
रिपोर्ट कोतवाली पुलिस में दर्ज कराई थी।
Thursday, June 13, 2013
बिजली बनी बैरन
जहां सूर्य देव का कोप नगर वासियों पर आग बनकर बरस रहा है वहीं बिजली विभाग भी नगर वासियों के पसीने छुडवाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है । गत हफ्ते से दिन में चार से छह घंटे कटौती की जा रही है जिससे गर्मी में लोगो का जीना दूभर हो गया है । स्थानीय विद्युत निगम कार्यालय में संपर्क करने पर कोई संतोष जनक जवाब प्राप्त नहीं होता । बिजली विभाग की कार्य शैली के प्रति आम जन में खासा रोष व्याप्त है ।
पिंजरापोल की नयी कमेटी गठित
फतेहपुर ( राजस्थान) पिंजरापोल सोसायटी की नयी स्थानीय प्रबंध समिति का गठन गत हफ्ते किया गया । कोलकाता स्थित मुख्य कार्यालय से अध्यक्ष रामावतार रामसीसरिया ने जानकारी दी कि नवीन कमेटी में रामावतार केजरीवाल को अध्यक्ष , देवकीनंदन ढाढणिया को सचिव, सुनील बूबना को उपाध्यक्ष तथा रघुनाथ चमडिया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है । निवर्तमान कमेटी के वरिष्ठ सदस्य संरक्षक मंडल में रहकर कार्य की समीक्षा करेगे तथा मार्गदर्शन प्रदान करेगे । उन्होंने यह भी बताया कि नवीन समिति को कार्यभार संभाला दिया गया है ।
उमस ने किया हाल बेहाल
पचास को पार कर चुके पारे और हवा में बढ़ती उमस ने नगर वासियों का हाल बेहाल कर दिया है । बीते हफ्ते निकटवर्ती कस्बो में बूंदा बांदी देखने को मिली लेकिन फतेहपुर कस्बा अभी तक इंद्र देव की मेहरबानी से अछूता ही रहा है । दिन में पड़ती तेज गर्मी और भयंकर उमस ने लोगो को घर में ही पंखे कूलर के नीचे बैठे रहने को विवश कर दिया है । दोपहर में बाजारों में कर्फ्यू का सा माहौल नजर आने लगा है । बुजुर्गो के अनुसार अभी कम से कम हफ्ते तक अच्छी बारिश की उम्मीद नजर नहीं आती ।
Friday, June 7, 2013
वकील की ह्त्या पर बवाल, हाइवे जाम
वकील ब्रजलाल महीचा की गोली कर ह्त्या कर देने के विरोध में स्थानीय वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब आठ घंटे तक हाइवे जाम रखा । शाम ढले कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन देने और अन्य मांगे पूरी करने का वादा करने पर जाम हटाया गया ।
उल्लेखनीय है की दो रोज पहले विवाह समारोह के दौरान अज्ञात हमलावरों ने वकील ब्रजलाल महीचा की गोली मारकर ह्त्या कर दी थी । स्थानीय बार एसोसिएशन इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर भड़क गयी और पोस्ट मार्टम के लिए शव सौंपने से मना कर दिया । उन्होंने मांग रखी पहले हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए , मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए । देर रात आला प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया और धरना समाप्त किया गया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में युद्ध स्तर पर जांच चल रही है और शीघ्र ही दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा ।
Saturday, May 25, 2013
भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज का ४८३वाँ स्थापना दिवस आज
आज नगर के आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ के मंदिर में भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज का स्थापना दिवस मनाया जाएगा । आज नगर के इस
आराध्य देव का ४८३ वाँ प्रवेश वर्ष महोत्सव नगरवासी श्रद्धा के साथ सम्पूर्ण भाव से मना रहे है। आज भगवान के भव्य श्रृगांर के दिव्य दर्शन
होगे। फतेहपुर के आस - पास का सम्पूर्ण क्षेत्र भगवान की चमत्कारी लीलाओ का गुणवान करते हुए प्रतिदिन दर्शन कर अपने आप को धन्य समझता है।
प्राचीन काल मे शेखावाटी क्षेत्र पवित्र एंव धार्मिक स्थल था।यह प्रदेश आर्र्यावर्त मे ब्रहमावर्त के नाम से प्रसिद्ध था। मुस्लिम काल मे क्षेत्र बागड के नाम से एव संवत १७८८ (सन् १७३१) से शेखावतों का इस क्षेत्र पर अधिकार होने से शेखावाटी कहा जाने लगा।फतेहपुर नगर की चारो दिशाओ मे सन्तो,फकीरो के आराधना स्थल स्थित है । पूर्व मे श्री गंगानाथ जी, उतर मे श्री अमृतनाथ जी, पश्चिम मे श्री चिस्ती दरगाह , दक्षिण मे श्री बुधगिरी जी एवं नगर के मध्य जन-जन के आराध्यदेव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज विराजमान है।
आज जन-जन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के ४८३ वे आगमन महोत्सव पर आज विशेष आयोजन पर नानी बाई का मायरा,भगवान का श्रगांर दर्शन व आरती तथा मंदिर प्रागण मे रात्रि को स्थानीय ·कलाकारो द्धारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी ।
प्राचीन काल मे शेखावाटी क्षेत्र पवित्र एंव धार्मिक स्थल था।यह प्रदेश आर्र्यावर्त मे ब्रहमावर्त के नाम से प्रसिद्ध था। मुस्लिम काल मे क्षेत्र बागड के नाम से एव संवत १७८८ (सन् १७३१) से शेखावतों का इस क्षेत्र पर अधिकार होने से शेखावाटी कहा जाने लगा।फतेहपुर नगर की चारो दिशाओ मे सन्तो,फकीरो के आराधना स्थल स्थित है । पूर्व मे श्री गंगानाथ जी, उतर मे श्री अमृतनाथ जी, पश्चिम मे श्री चिस्ती दरगाह , दक्षिण मे श्री बुधगिरी जी एवं नगर के मध्य जन-जन के आराध्यदेव भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज विराजमान है।
आज जन-जन के आराध्य भगवान श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के ४८३ वे आगमन महोत्सव पर आज विशेष आयोजन पर नानी बाई का मायरा,भगवान का श्रगांर दर्शन व आरती तथा मंदिर प्रागण मे रात्रि को स्थानीय ·कलाकारो द्धारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी ।
Friday, May 24, 2013
तंदूर सा दिन भट्टी सी रात
मई का महीना ख़तम होने के कगार पर है और गर्मी अपने पूरे शबाब पर है । दिन उगने के साथ ही सूर्य देवता का प्रकोप शुरू हो जाता है । दिन का अधिकतक तापमान जहां 48 डिग्री तक पहुँच गया है वहीं रात का तापमान भी 44 डिग्री तक पहुँच जाने से राहत के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। दोपहर में सारे बाजर सुनसान हो जाते है और शाम ढले पहले लोगो की घर से निकलने की हिम्मत नहीं होती । मौसम विज्ञो के अनुसार अभी गर्मी और बढेगी । मानसून जून अंत तक पहुँचने की उम्मीद बतायी जा रही है ।
भागवत कथा का समापन
स्थानीय डोकवालों के मोहल्ले में आयोजित कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ । सात दिन चले इस भागवत कथा वाचन कार्यक्रम में अनेक श्रुद्धालुओ ने भागवत कथा का रसास्वादन किया और धर्म गंगा के सागर में डुबकी लगाई। कथा के दौरान श्री कृष्ण जन्म प्रसंग में भक्त गणों का उत्साह देखने लायक था ।
शांतिपूर्ण रहा बंद
सी बी आई की गलत नीतियों के विरोध में आयोजित फतेहपुर बंद शांतिपूर्ण रहा । भाजपा सवारा आहुत बंद में भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मोर्चाबंदी और नारेबाजी की वहीं दुकानदारों से शान्तिपूर्वक बंद में शामिल होने का निवेदन किया । फल सब्जी और चाय पानी की दुकाने भी बंद रही और पूरा बाजार बंद नजर आया हालांकि शाम चार बजे बाद बंद की समाप्ति के बाद चंद दुकाने खुलती नजर आयी ।
Saturday, May 11, 2013
खुद करते है सफाई पानी का इंतजाम
फतेहपुर
कस्बे के आठ मुस्लिम बहुल वार्ड सिस्टम के भरोसे रहने के बजाए
आत्मनिर्भर हैं। ये पेयजल के बंदोबस्त के लिए न जलदाय महकमे और वार्ड की
साफ सफाई के लिए न नगर पालिका की ओर ताकते हैं। यहां के लोग इन महकमों से
जुड़ी जरूरतों को लेकर अर्से से अधिकारियों के पास गुहार लगाते लगाते थम
गए। फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो इन्होंने तय किया और ये सारे इंतजामात अपने
स्तर पर करेंगे। इसके लिए माकूल कर्मचारी और संसाधन भी जुटा रखे हैं। इन
सारी व्यवस्थाओं का जिम्मा एक कमेटी संभालती है। हर महीने औसतन 30 हजार
रुपए सफाई व्यवस्था पर खर्च करते हैं।
कस्बे के वार्ड तीन, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10 व 11 में अधिकतर आबादी व्यापारियान कौम की है। जमीयत कुरैश बोर्ड से जुड़े इलियास खोखर कहते हैं, कुछ साल पहले इन वार्डों में सफाई बड़ी चुनौतियों में शुमार थी। कहकर थक हार लिए तो खुद ही रास्ता खोजा। अब ट्रैक्टर- ट्रॉली, रेहड़ी खरीद रखी हैं और चार कर्मचारी रखते हैं। सुबह सात बजे और दोपहर में दो बजे। दो बार घरों से कचरा लेकर कस्बे से बाहर डलवाते हैं और गली की सफाई करवाते हैं। ऐसी ही व्यवस्था पेयजल को लेकर है। पहले महिलाओं को पानी की समस्या से दो-चार होते हुए रात को तीन बजे पानी भरना पड़ता। दो बड़ी टंकियां बना ली। घर-घर में पेयजल कनेक्शन दे दिए हैं। जरूरतमंदों को निशुल्क कनेक्शन देते हैं।
व्यापारियान कौम की विभिन्न कमेटियों से जुड़े हनीफ जिंदरान, अब्दुल हमीद सोलंकी, शकील इब्राहिम खोखर का कहना है कि नगरपालिका, जलदाय विभाग के चक्कर काटने के बजाय सफाई और पेयजल की जिम्मेदारी खुद ली। चाहते हैं बाकी कौम भी इस तरह की पहल करके संदेश दें। तालीम की अहमियत को समझा। इसी का नतीजा है व्यापारियान कौम पांच शिक्षण संस्थाएं चला रही हैं। नगर पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा कहना है कि यह अच्छी पहल है। पालिका भी इन वार्डों के साथ है और पूरी मदद करती है।
कस्बे के वार्ड तीन, चार, पांच, छह, आठ, नौ, 10 व 11 में अधिकतर आबादी व्यापारियान कौम की है। जमीयत कुरैश बोर्ड से जुड़े इलियास खोखर कहते हैं, कुछ साल पहले इन वार्डों में सफाई बड़ी चुनौतियों में शुमार थी। कहकर थक हार लिए तो खुद ही रास्ता खोजा। अब ट्रैक्टर- ट्रॉली, रेहड़ी खरीद रखी हैं और चार कर्मचारी रखते हैं। सुबह सात बजे और दोपहर में दो बजे। दो बार घरों से कचरा लेकर कस्बे से बाहर डलवाते हैं और गली की सफाई करवाते हैं। ऐसी ही व्यवस्था पेयजल को लेकर है। पहले महिलाओं को पानी की समस्या से दो-चार होते हुए रात को तीन बजे पानी भरना पड़ता। दो बड़ी टंकियां बना ली। घर-घर में पेयजल कनेक्शन दे दिए हैं। जरूरतमंदों को निशुल्क कनेक्शन देते हैं।
व्यापारियान कौम की विभिन्न कमेटियों से जुड़े हनीफ जिंदरान, अब्दुल हमीद सोलंकी, शकील इब्राहिम खोखर का कहना है कि नगरपालिका, जलदाय विभाग के चक्कर काटने के बजाय सफाई और पेयजल की जिम्मेदारी खुद ली। चाहते हैं बाकी कौम भी इस तरह की पहल करके संदेश दें। तालीम की अहमियत को समझा। इसी का नतीजा है व्यापारियान कौम पांच शिक्षण संस्थाएं चला रही हैं। नगर पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा कहना है कि यह अच्छी पहल है। पालिका भी इन वार्डों के साथ है और पूरी मदद करती है।
13 घंटे से खुला जाम
फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के बीच पलटा सेना का एक टैंक स्थानीय प्रशासन के लिए जान की आफत बन गया । सेना का टैंक ले जा रहा ट्रोला बीच हाइवे पर ट्रक से टकरा कर पलट गया और सड़क के बीच में आ गिरा । बीच सड़क पर इस तरह का अवरोध आ जाने से रास्ता जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी । स्थानीय प्रशासन ने क्रेन मंगवा कर टैंक हटाने की कोशिश की मगर नाकाम रहे । फतेहपुर
और लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने बीबीपुर, मांडेला, रोरू की तरफ रास्ता डाइवर्ट
कर दिया। इसके साथ ही बीकानेर, गंगानगर, चूरू से जयपुर जानेवाली बसों को
मंडावा, मुकंदगढ़ की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा। रिडको कंपनी की सहायता से जाम में
फंसे वाहनों को निकालने के लिए अस्थायी रोड बनानी पडी । सभी प्रयास नाकाम रहने पर सेना से क्रेन और तकनीशीयन बुलवाए । अलसुबह तीन बजे जाकर सेना के तकनीशियनों ने टैंक को
चालू कर दिया और १३ घंटे से जाम खुल पाया और सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।
लायंस क्लब की ओर से निशुल्क शिविर
लायंस क्लब की ओर से स्थानीय देवयानी पोद्दार अस्पताल में निशुल्क मधुमेह व रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में अनेक ख्यातिनाम चिकित्सको ने रोगियों को परामर्श प्रदान किया । शिविर के अंत में क्लब अध्यक्ष ने नागरिको से इस प्रकार के शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की तथा कहा की भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित किये जाते रहेगे ।
रामगढ़ में राम कथा
निकटवर्ती रामगढ़ में वर्ष आयोजित होने वाली राम कथा का समापन समारोह पूर्वक हुआ । मुंबई प्रवासी प्रह्लादका परिवार द्वारा आयोजित कराये जाने वाले इस उत्सव में नगर को अलौकिक राम कथा के श्रवण का लाभ उठाने को मिलता है तथा समारोह के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है । राम भक्त श्री रघुनाथ प्रसाद प्रह्लादका की स्मृति में कराये जाने वाले इस आयोजन के लिए प्रह्लादका परिवार साधुवाद के पात्र है ।
श्री नारायणाचार्य जी के निधन से शोक की लहर
श्री जानकी वल्लभ मंदिर के महंत श्री नारायणाचार्य जी के निधन से नगर में शोक की लहर है । ओजस्वी व्यक्तित्व के धनी नारायणाचार्य जी भगवत्प्रेमी नगर के लिए आस्था का केंद्र थे । धर्म पिपासु नगर वासियों को नारायणाचार्य जी ने अनेक बार तीर्थ स्थानों का दर्शन लाभ कराया । हाल ही में आयोजित कुम्भ में आप ने अनेक भक्त जनों को कुम्भ स्नान करवाया था ।
Wednesday, April 24, 2013
दिन दहाड़े चेन तोडी
कसबे में रविवार को बाइक सवार स्नैचर्स ने महिला की चेन तोड़ ली। द्रोपदी (50) पत्नी राधेश्याम जांगिड़ निवासी वार्ड
संख्या 32 एक अन्य महिला के साथ पोस्ट आफिस के नजदीक अपने रिश्तेदार के घर
से वापिस लौट रही थी। पोस्ट आफिस से आगे गली से निकलकर जैसे ही वह महमिया
अस्पताल मोड़ के पास पहुंची। सुनसान स्थान देखकर तीन मोटरसाइकिल सवारों ने
चलते हुए ही द्रोपदी की चेन तोड़ ली। एकाएक हुई इस घटना से महिला हक्की
बक्की रह गई और चिल्लाते हुए युवकों के पीछे दौड़ीं। बाइक सवार तेज गति से
पोस्टऑफिस के आगे निकल गई। महिला की आवाज सुनकर आस-पास मौजूद लोगों ने पीछा
किया लेकिन बाइक सवार हाथ नहीं आए। महिला के अनुसार चेन करीब 15 ग्राम की
थी। घटना की सूचना पर पुलिस ने भी तलाश की लेकिन चेन स्नैचर्स का कोई सुराग
नहीं लगा। उल्लेखनीय है कि दो अप्रैल को ही इसी क्षेत्र में आम रास्ते पर
पीहर जाती महिला शहनाज की भी चेन तोड़ ली गई थी। उस मामले में भी पुलिस कोई
सुराग नहीं लगा पाई। उल्लेखनीय है कि पिछले
कुछ समय में चेन स्नेचिंग की करीब आधा दर्जन से अधिक वारदात हो चुकी है।
परन्तु पुलिस एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर सकी है। अब तक हुई लगभग सभी
वारदातों में चेन स्नैचर्स ने बाइक ही यूज की है।
साथ जियेंगे साथ मरेंगे
गांव
गोविंदपुरा के एक दपंती ने विवाह के समय जीवनभर साथ निभाने का किया गया
वादा अंतिम समय तक निभाया। पत्नी के निधन के १२ घंटे के अंतराल में ही पति
ने भी दम तोड़ दिया। दोनों की चिता एक ही दिन जली। गांव गोविंदपुरा में 98
वर्षीया चीमादेवी का गुरुवार रात 12.30 बजे निधन हो गया। परिजन चीमादेवी का
अंतिम संस्कार करने जा रहे थे तभी उनके पति पूरणाराम भामू ने कहा कि अब वे
भी जीवित नहीं रहेंगे। परिजन शुक्रवार सुबह जब चीमादेवी का अंतिम संस्कार
कर वापस लौटे तो कुछ ही देर बाद दोपहर 12.15 बजे पूरणाराम का भी देहांत हो
गया। शाम तक उनका भी अंतिम संस्कार किया गया। पति व पत्नी का साथ-साथ निधन
होने की कस्बे में दिनभर चर्चा रही।
चुवास में जागरण व भंडारा
श्री मालदास जी महाराज की 35 वी पुण्यतिथि पर निकटवर्ती ग्राम चुवास स्थित निश्चलनाथ जी महाराज के आश्रम पर जागरण व भंडारे का आयोजन किया गया । रात्रि में श्री निश्चल नाथ जी महाराज ने भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियों से भक्त जनों को मंत्र मुग्ध कर दिया । अगले दिन दोपहर में भव्य भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया ।
Friday, April 12, 2013
धोली सती मंदिर में सहस्त्र चंडी महायज्ञ
चैत्र नवरात्र के अवसर पर स्थानीय धोली सती दादी मंदिर में विशाल सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के संचालको ने बताया कि एक सौ आठ पंडितों द्वारा पूरे नवरात्र माता का अनुष्ठान व यज्ञ आयोजन किया जाएगा । उन्होंने नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक आयोजन का लाभ उठाने की अपील भी कीं ।
मुंबई में ' होलिया में उड़े रे गुलाल '
मुंबई के बिडला मातुश्री सभागार में आयोजित फागोत्सव में रंगारंग प्रस्तुतियों ने आगंतुक दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । फतेहपुर के मुंबई प्रवासी नागरिकों की संस्था फतेहपुर शेखावाटी प्रगति संघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर के ख्याति प्राप्त केशरिया बालम ग्रुप द्वारा प्रस्तुत लोक गीतों के मनभावन कार्यक्रम ने दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया । संघ के पदाधिकारियों ने अतिथियों का परम्परा से स्वागत कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । समारोह के अंत में संस्था की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए आगंतुक अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
Wednesday, April 10, 2013
भागवत कथा का आयोजन
कुलथिया भवन में आगामी शनिवार से श्रीमद्
प्रारंभ होगी। रामगोपाल सेती ने जानकारी दी कि शनिवार को कुलथिया भवन से
भव्य कलश यात्रा निकाली जायेंगी। स्वामी कमल दास महाराज((बापूजी)) चित्रकूट
धाम उप्र संगीतमय भागवत कथा वाचन करेंगे।
तीन दिन में जे ई एनं लगाने का अल्टीमेटम
पंचायत
समिति में जेईएन आदि की कमी के कारण सरपंचों ने कार्यों के बहिष्कार का
निर्णय लिया है।सरपंच संघ की अध्यक्षा सरपंच परमेश्वरी देवी जांगिड़ ने
जानकारी दी कि पंचायत समिति में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के सात पद स्वीकृत
है, जिनमें केवल दो पद भरे हुए है। ये दो कनिष्ठ अभियंता भी नरेगा के अलावा
अन्य कार्यों को देखते है। पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतें है, जेईएन
की कमी के कारण पंचायतों के अनेक कार्य प्रभावित हो रहे है। सरपंचों ने
बैठक कर निर्णय लिया की तीन दिन में सभी पद नहीं भरे जाने पर कार्यों का
बहिष्कार किया जाएगा।
Thursday, March 28, 2013
फागोत्सव का आयोजन
गढ़ प्रांगण में स्थित मीरा मंच पर आयोजित फागोत्सव में कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शको को झूमने पर विवश कर दिया । कोलकाता के रामसीसरिया उद्योग समूह द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाले इस समारोह में इस बार स्थानीय गायकों के अलावा जयपुर व अजमेर के नामी गिरामी कलाकारों ने शिरकत की । समारोह की अध्यक्षता रामसीसरिया समूह के श्री रामावतार रामसीसरिया ने की । कलाकारों ने मारवाड़ी गानों के अलावा पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य की भी सुन्दर प्रस्तुतियां दी । कार्यक्रम के अंत में श्री रामसीसरिया ने सुन्दर आयोजन के लिए फतेहपुर की जनता को धन्यवाद दिया ।
Monday, March 25, 2013
श्याम दीवानों से अटी खाटू नगरी
मन में आस्था और जुबा पर बाबा श्याम का नाम लिए खाटू नगरी में चारों तरफ भक्तों का रैला उमड़ रहा है। हर कोई श्याम दर्शन को बेताब है। हंसते-गाते और भक्ति में मग्न होकर श्रद्धालुओं का रात्रि जागरण हर
किसी में जोश भरता है। ना आंखों में नींद और ना थकावट। शाम होते ही
श्रद्धालुओं का आना शुरू होता है और रात 12 बजे तक श्रद्धा का सैलाब उमड़
पड़ता है। वहीं श्याम भक्तों की सेवा में जुटे कार्यकर्ता भी पूरी रात
सेवा-चाकरी में काटते हैं। श्रद्धा और भक्ति इतनी है कि 13 किलोमीटर लम्बी कतार में पांच से छह घंटे तक पैदल चलने के बाद भी श्याम भक्तो के चेहरे पर थकान की एक झलक नजर नहीं आती ।
एकादशी के दिन बाबा श्याम को हैदराबाद से मंगवाए गए रूह गुलाब के इत्र से
स्नान करवाया गया। बाद में कोलकाता से मंगवाए गए विशेष प्रकार के गुलाबी
रंग के फूलों से बाबा श्याम का दरबार सजाया गया। हीरे-जवारात से जड़ी विशेष
पोशाक पहना कर बाबा श्याम की प्रतिमा का श्रृंगार किया गया। द्वादशी के दिन बाबा श्याम की जोत जलाकर बाबा को खीर व चूरमे व सवामणी का भोग लगाया गया । पांच दिवसीय मेले के दौरान 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी। अब सुदूर प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोग ही यहां बचे हैं, जो धुलंडी पर बाबा के साथ होली खेलकर जाएंगे। अब सुदूर प्रदेशों से आए हुए प्रवासी लोग ही यहां बचे हैं, जो धुलंडी पर बाबा के साथ होली खेलकर जाएंगे।
श्याम सखा संघ के कीर्तन ने समाँ बांधा
निकटवर्ती ग्राम रोलसाबसर में कल रात श्री श्याम सखा संघ द्वारा वार्षिक संकीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में श्रीनाथजी आश्रम चुवास के निश्चलनाथजी महाराज तथा रोलसाबसर जगदीश्वर आश्रम के महंत मोहन यति जी महाराज ने अध्यक्षता की । रतनगढ़ , रावतसर तथा पाबूसर के कलाकारों तथा स्थानीय भजन मंडली ने कार्यक्रम में भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां दी । तिलकधारी पार्टी दिल्ली की श्याम प्रभु की भव्य झांकी ने सभी आगंतुकों का मन मोह लिया और दांतों तले उंगली दबाने पर विवश कर दिया । कार्यक्रम में दूर दूर से आये भक्त जनों ने भजनों का रसास्वादन किया ।
Friday, March 22, 2013
फागुन के रंग में रंगा फतेहपुर
होली नजदीक आते आते पूरा कस्बा फागुनी रंग की बयार में रंगा नजर आने लगा है । ढप सम्मलेन और रंगारंग कार्यक्रमों की बहुतायत के बीच शाम ढलते ही फागुनी गीत और मल्हार की स्वर लहरियाँ चहुँ और सुनायी देने लगती है । मौसम के सुहावनेपन के चलते फागुन के रसियों का मजा दुगुना हो गया है । पारंपरिक गीन्दड़ नृत्य के आयोजनों की भरमार भी फागुन की मस्ती को और सर चढ़ा रही है ।
Sunday, March 17, 2013
Tuesday, March 12, 2013
सीकर लुहारू ब्रोडगेज पर ट्रायल सफल
लंबे
इंतजार के बाद सीकर से लुहारु के बीच बिछाई गई ब्रॉडगेज पटरियों पर सोमवार
को ट्रायल के तौर पर इंजन दौड़ाया गया। अब ट्रैक पर पैकिंग, सिग्नल सहित
बिल्डिंग आदि का काम पूरा होते ही जून-जुलाई के मध्य तक सवारी गाड़ी दौडऩे
लगेगी। सीकर लुहारु के बीच ट्रैक का काम पूरा होने के बाद जयपुर से चूरू के
बीच ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा।ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत
छह महीने पहले मीटर गेज ट्रेनों का संचालन बंद कर पटरियां उखाड़ी गई। 22
फरवरी को ब्रॉडगेज की पटरियां बिछाने का काम पूरा हुआ। सोमवार को सीकर से
लुहारु के बीच ट्रायल के लिए ट्रैक पर ब्रॉडगेज इंजन चलाया गया। सुबह आठ
बजे लुहारु से रवाना हुआ इंजन 122 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर साढ़े
तीन बजे सीकर जंक्शन पहुंचा। आधा घंटे बाद शाम चार बजे इंजन लुहारु के लिए
रवाना किया गया। सीकर में टैक्सी यूनियन, दैनिक रेल यात्री संघ व जंक्शन
स्टॉफ की ओर से इंजन लेकर पहुंचे रेल कर्मचारी और प्रोजेक्ट अधिकारियों का
स्वागत किया गया। इससे पहले सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नुवां,
मुकंदगढ़, नवलगढ़, दादिया स्टेशन पर भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।
प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक बिछाने का काम सफल है। सभी काम
पूर्ण होने बाद जून-जुलाई के मध्य तक गाड़ी का संचालन शुरू किया जा सकता
है। ट्रैक पर गाड़ी का संचालन शुरू होने के बाद शीघ्र ही
दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, हावड़ा आदि बड़े शहरों के लिए भी ट्रेन चलने
लगेगी। सीकर से लुहारु के बीच ब्रॉडगेज इंजन चलने के साथ ही शेखावाटी
के लोगों की बजट से उम्मीदें बढ़ गई हैं। मंगलवार को पेश होने वाले रेल बजट
में शेखावाटी को प्रमुखता से सीकर दिल्ली ट्रेन और जयपुर से चूरू ब्रॉडगेज
प्रोजेक्ट के लिए पूरा पैसा चाहिए। इसके साथ ही पहले से सर्वे हो चुकी रेल
लाइनों के लिए बजट चाहिए। रेल बजट में आमजन की सुविधा के लिए नई ट्रेन और
रेल लाइन के लिए सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा है।
गर्मी का होने लगा एहसास
शेखावाटी अंचल में हवाओं में गलन के साथ ही सुबह- शाम
हल्की ठंड महसूस हो रही है । दिन में चटख धूप से गर्मी
का अहसास होता है । बादलों की दस्तक से कभी कभी मौसम सुहावना बन जाता है लेकिन धूप में तेजी का एहसास होने लगा है हालांकि शेखावाटी अंचल में कहीं भी बरसात नहीं
हुई है ।मौसम
विभाग के अनुसार एक-दो दिन तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद आसमान साफ
होते ही गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी।
मंगलकारी होगी होली
होलिका दहन गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आधी रात बाद ही
होगा। वहीं, तिथियों की घटत-बढ़त के चलते संवत्त 2069 में दीपावली के बाद
अब होली का त्योहार भी चतुर्दशीयुक्त मनाया जाएगा। होली पर शुक्र एवं शनि
अपनी उच्चराशि में भ्रमण करेंगे। इस कारण होली का त्योहार आम लोगों के लिए
खुशहाली व उन्नतिदायक होगा।ज्योतिषाचार्यो
के अनुसार इस वर्ष फाल्गुन शुक्ला चतुर्दशी मंगलवार 26 मार्च को दोपहर बाद
4.26 बजे पूर्णिमा शुरू होकर अगले दिन दोपहर 2.58 बजे तक रहेगी। प्रदोषकाल
में पूर्णिमा 26 मार्च को ही होने से होली पर्व इस दिन मनाया जाएगा,
किन्तु इस दिन भद्रा दोपहर बाद 4.26 बजे से अर्द्धरात्रि बाद 3.45 बजे तक
रहेगी। शास्त्रानुसार होलिका दहन भद्रा पश्चात ही किया जाना चाहिए। इसलिए
26 मार्च को अर्द्धरात्रि बाद 3.46 बजे ही होलिका दहन करना श्रेष्ठ रहेगा।
शिवरात्रि पर बुधगिरी जी की मढी में भक्तो का रैला
फतेहपुर.
महाशिवरात्रि पर बुधगिरी मढी पर लक्खी मेले में लाखो की सनखया में श्रद्धालुओ ने मत्था टेका । मढी भवन को भव्य रूप से सजाया गया । मैदान में स्टालें, झूले आदि लगाए गए । रविवार को कस्बे की प्रमुख ढप मंडलिया प्रमुख रास्तों से
नाचते गाते मढी पर पहुची । रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि मढी में युद्ध स्तर पर नव निर्माण का कार्य चल रहा है जो कि अति शीघ्र समाप्त होने का अनुमान लगाया जा रहा है ।
Thursday, February 28, 2013
मुस्लिम इल्तिमा में बेटियाँ बचाने का आह्वान
कस्बे
में एनएच 11 पर जहांगीरिया कुआं के पास चल रहे तीन दिवसीय इल्तिमा का
शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान राजस्थान के आमीन चिरागुद्दीन की सदारत
में मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी गई। मौलान चिरागुद्दीन ने
कहा कि बेटियां अल्लाह की देन है और भ्रूण हत्या पाप है। इस्लाम में 14सौ
साल पहले ही भू्रण हत्या पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि इल्म औरत और
मर्द दोनों के लिए जरूरी है। दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम पर जोर देते
मौलाना ने कहा कि समय के साथ आज की शिक्षा लेना जरूरी है। इ\'ितमा में
सीकर सहित अन्य स्थानों से आये मौलाना, उलेमाओं ने मजहबी तकरीर करते हुए
भलाई, नेकी का संदेश दिया। कार्यक्रम में जिले से हजारों लोगों ने भाग
लिया। कार्यक्रम समापन के बाद वापस लौट रहे लोगों की भीड़ से सरदारपुरा
चुंगी से पेट्रोल पंप तिराहे तक करीब तीन किमी तक दो घंटे यातायात प्रभावित
रहा। इससे पूर्व तीन दिन तक युवा कार्यकर्ता एनएच 11 पर यातायात को
नियंत्रित करने, सभास्थल तक लोगों को लाने, आवास, भोजन आदि की व्यवस्था में
जुटे रहे
Monday, February 18, 2013
हाई कोर्ट जज जैन का फतेहपुर आगमन पर स्वागत
हाई कोर्ट के जज माननीय एन के जैन के फतेहपुर आगमन पर आला सरकारी अफसरों और फतेहपुर की जनता ने उनका स्वागत किया । स्थानीय जैन भवन में श्री जैन को रुका कर शिष्ट मंडल ने उनकी अगवानी की और उनसे चर्चा की । शिष्ट मंडल में स्थानीय विधायक, नपा अध्यक्ष , ए सी जे एम सहित नगर के अनेक गणमान्य भी थे उपस्थित थे । इस दौरान स्थानीय वकीलों ने भी उनसे मिलकर ए डी जे कोर्ट खोलने हेतु ज्ञापन दिया ।
बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना का शुभारम्भ
नगर की बहु प्रतीक्षित सीवरेज योजना का शुभारम्भ बूबना आई हॉस्पिटल के पास नपा अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा ने किया । उल्लेखनीय है कि फतेहपुर कस्बा दशको से गंदे पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहा है । मामूली बूंदाबांदी से ही शहर से बाहर जाने वाले हर रास्ते पर पानी जमा हो जाता है । उक्त सीवरेज योजना अगर मूर्त रूप में आती है तो शहर को सुकून की सांस मिल सकती है । गंदे पानी की समस्या आज फतेहपुर शहर के लिए कोढ़ की तरह हो गयी है । भिंडा का कहना है कि उक्त योजना पूर्ण हो जाने पर शहर को पूर्णतया इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा । आम जनता भी इस योजना से काफी आस लगाये बैठी है ।
Friday, February 15, 2013
देर रात बिगड़ा मौसम का मिजाज
देर रात कसबे में मौसम का मिजाज बिगड़ गया और हल्की बूंदा बांदी हुई । जहां कसबे में मामूली बरसात से माहौल खुशनुमा हुआ वहीं निकटवर्ती लक्ष्मणगढ़ में लगभग आधे घंटे तक ओले पड़े । बरसात के किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ किन्तु बिना मौसम की अचानक बरसात ने शादी विवाह वालो का मजा किरकिरा कर दिया ।
न्यू राजस्थान ग्रुप का वार्षिक उत्सव
वैदिक
आश्रम पिपराली के संत सुमेधानंद ने कहा कि बच्चे पर मां की शिक्षा का प्रभाव
उसके जीवनपर्यंत बना रहता है। वे बुधवार को न्यू राजस्थान ग्रुप ऑफ
एजूकेशन के वार्षिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंंने
शिक्षकों से कहा कि आज विद्यार्थी के आईक्यू में तेजी से वृद्धि हो रही
है, अत: वे अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते रहे। निदेशक ओमप्रकाश जाखड़ ने
बताया कि न्यू राजस्थान सीसै स्कूल, रिंकल इंटरनेशनल एकेडमी और प्रिंस
सीसै स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की
अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया ने की। मुख्य अतिथि
जिला कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर थे। राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव
सुभाष जोशी, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, एसडीएम बीएस मीणा, तहसीलदार जावेद
अली विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिला मेरिट में
स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महेश पूनिया को कम्प्यूटर प्रदान कर
सम्मानित किया गया। समारोह में तीनों विद्यालयों के मेरिट में आनेवाले
विद्यार्थियों, गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं सहित अन्य प्रतिभाओं को
सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
Monday, February 11, 2013
भिंडा ने की सड़क ठीक कराने की मांग
नगरपालिका
अध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा ने सार्वजनिक निर्माण मंत्री को पत्र लिखकर रोडवेज
बस स्टैण्ड सड़क करवाने की मांग की है। पालिकाध्यक्ष ने जानकारी दी कि
कस्बे से रोडवेज बस स्टैंड होकर गुजरने वाली सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े
गड्ढ़े बने हुए हैं। जिनसे हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। सड़क
पीडब्ल्यूडी की है और इसके निर्माण, रिपेयरिंग की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी
की है। पालिकाध्यक्ष ने जल्द से जल्द समस्या समाधान की मांग की है।
Friday, February 8, 2013
गोविन्दम का भूमि पूजन समारोह
नगर के पहले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवासीय व व्यावसायिक काम्प्लेक्स गोविन्दम का भूमि पूजन समारोह भव्य तरीके से संपन्न हुआ । गोविन्दम के प्रवर्तक अंकित डेवलपर्स के सुनील बूबना ने बताया कि आजकल छोटे परिवारों का चलन बढ़ने से बड़ी हवेलियों से लोगों का मन उचटने लगा है और फलस्वरूप महानगरों की तर्ज पर फ़्लैट संस्कृति की चाह बढ़ने लगी है । इसी कारण गोविन्दम में मध्यम आकार के फ़्लैट बनाए गए है । यह फतेहपुर में अपनी तरह का प्रथम निर्माण होगा जिसमें पार्किंग , बोरिंग , लिफ्ट , जेनरेटर , मोड्यूलर किचन इत्यादि सभी अत्याधुनिक सुविधाएं प्रदान की जायेगी । उन्होंने यह भी बताया कि दुर्गा मार्केट के पास निर्माणाधीन काम्प्लेक्स का मुख्य उद्देश्य लोगो को उचित मूल्य में आधुनिक शैली के मकान मुहैया कराना है । भूमि पूजन में लोगों ने फ्लैटों के बारे में काफी उत्सुकता दिखाई । समारोह में महेश पारीक, प्रियव्रत जोशी , महेश पोद्दार , प्रमोद जोशी , बाबूलाल झालानी , सुभाष केजरीवाल तथा नगर के अनेक गणमान्य नागरिको के शिरकत की । समारोह में काम्प्लेक्स की बुकिंग भी प्रारम्भ कर दी गयी है ।
Wednesday, January 30, 2013
माता विभाश्री के प्रवचन
दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे सात दिवसीय इंद्र ध्वज महामंडल विधान पूजन कार्यक्रम में शुक्रवार सुबह शांतिधारा कार्यक्रम, माता विभाश्री के मंगल प्रवचन आदि हुए। रात्रि में बालिका मंडल की बाल कलाकारों ने लघु नाटिका भक्ति में शक्ति का मंचन किया। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक लोगों को सम्मानित किया गया।
जैन समाज की घटयात्रा
श्री
दिगंबर जैन मंदिर सिकरिया चौरास्ता में सोमवार को सात दिवसीय धार्मिक
कार्यक्रमों का प्रारंभ घटयात्रा एवं झंडारोहण के साथ हुआ। जैन नवयुवक मंडल
के प्रमोद जैन एवं कमल जैन ने जानकारी दी कि घट यात्रा दिगंबर जैन मंदिर
से शुरू होकर मैन मार्केट, बावड़ी गेट आदि प्रमुख रास्तों से होते हुए वापस
मंदिर पहुंची। ततपश्चात विधान का शुद्धिकरण हुआ और महेन्द्र पहाडिय़ा
द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विभाश्री माता के सानिध्य में विधान पूजा हुई।
रात्रि में मंदिर में भजन संध्या, महाआरती का आयोजन किया गया। समारोह में
जैन समाज के अनेक लोगों ने भाग लिया।
कलेक्ट्रेट पर धरने को लेकर चर्चा
फतेहपुर में नर्सेज
कोर कमेटी की बैठक रविवार को हुई। बैठक में 11 जनवरी को कलेक्ट्रेट पर
प्रस्तावित धरने-प्रदर्शन को लेकर चर्चा की गई। कमेटी के प्रांतीय सदस्य
सचिव रामनिरंजन चौधरी ने कहा कि नर्सेज कोर कमेटी अपने हकों के लिए
गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रही है। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को
जिलास्तर पर तथा 11 फरवरी को विधान सभा का घेराव करेंगे। बैठक में कमेटी के
संघर्ष संयोजक व विभिन्न कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Tuesday, January 22, 2013
पलट कर आयी ठण्ड , तापमान 1 के नीचे
नगर में एक दिन से भी अधिक हुयी लगातार बारिश के कारण हवा में फिर बर्फीलापन लौट आया है । दो दिन से पुनः अल सुबह और देर शाम चल रही हवाओं में हाड कंपा देने वाली ठण्ड महसूस की जा रही है । न्यूनतम तापमान जो कि 15 डिग्री तक पहुँच चुका था वापस गोता लगा गया है और कल कल 0.7 डिग्री पर रिकार्ड किया गया । बर्फीली हवाओं ने नगरवासियों को फिर दांत किटकिटाने पर मजबूर कर दिया है । बहरहाल मौसम विज्ञो के अनुसार जल्दी ही इस ठण्ड से निजात मिल जाना चाहिए ।
Saturday, January 19, 2013
पूरे दिन बरसा पानी , बिजली 30 घंटे तक गुल
जहां इंद्र देव की रहमत फतेहपुर वासियों के लिए कोप बनकर बरस रही है वही बिजली विभाग की मेहरबानी के चलते इन्हें दोहरी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । गुरुवार सुबह शुरू हुयी बारिश ने सुबह सुबह नगर का मौसम खुशनुमा बनाया लेकिन दोपहर ढलते ढलते येही बारिश सिरदर्द का रूप धारण करने लगी । 24 घंटे से भी अधिक समय तक चली अनवरत बारिश ने नगर के सभी मुख्य मार्गो को जल मग्न कर दिया । बिजली विभाग की कुम्भकर्णी नींद ने नगर के नागरिको के लिए कोढ़ में खाज का काम किया और लगातार तीस घंटे तक गुल रही बिजली ने सबकी नाक में दम कर दिया । बहरहाल बारिश थम चुकी है , जहां पानी निकासी के प्रयास चालू है वहीं बिजली विभाग की बड़ी नाकामी के प्रति आम जन में खासा रोष है ।
Thursday, January 17, 2013
पतंगों से सज गया आकाश
रंग बिरंगे पतंगों के त्यौहार के दिन कसबे में पूरे दिन वो मारा वो काटा की धूम रही और नगर वासियों ने मकर सक्रांति का पूरा लुत्फ़ उठाया । हालांकि दिन की शुरुआत भारी कोहरे के साथ हुयी और ऐसा लगा की कोहरा दोपहर तक छंटने वाला नहीं है लेकिन दस बजे तक आसमान बिलकुल साफ़ हो गया और पूरे दिन आकाश पतंगों से अटा रहा । मंदिरों में भिखारियों की कतारे लगी रही और दान पुण्य करने वालो ने भी मकर सक्रांति का पूरा लाभ उठाया।
Sunday, January 13, 2013
तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से राहत
बीते एक हफ्ते में तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से जन सामान्य को कडाके की सर्दी से कुछ राहत मिली है । उल्लेखनीय है कि कस्बे में न्यूनतम तापमान गत पखवाड़े में माइनस चार डिग्री तक पहुच चुका था जिस से नगर वासियों को हाड जमा देने वाली ठण्ड का सामना करना पड़ रहा था अब तापमान में आंशिक बढ़ोतरी से मामूली राहत मिली है ।
Tuesday, January 8, 2013
भारी बिजली कटौती ने जीना किया दूभर
गत एक हफ्ते से बिजली विभाग की मनमानी ने नगरवासियों की नाक में दम कर दिया है । रोज 10 से 12 घंटे चल रही अघोषित कटौती के कारण आम जन खासा परेशान है । इस कटौती के बारे में निगम के आला अफसरों की चुप्पी और निगम कर्मचारियों का असहयोगी रवैया और भी तकलीफदेह है । बिजली आने और जाने के समय के बारे में किसी कर्मचारी को कोई खबर नहीं रहती और वही रटा रटाया जवाब सुनने को मिलता है बिजली आगे से गयी हुयी है । इस भारी कटौती से नाग्रिजो में निगम के प्रति भारी रोष व्याप्त है ।
Sunday, January 6, 2013
लायंस क्लब ने चार्टर नाईट मनाई
लायंस क्लब्स इंटरनॅशनल की फतेहपुर शाखा ने अपना वार्षिक उत्सव चार्टर नाईट कल शाम अग्रसेन भवन में मनाया । समारोह में लायंस क्लब के स्थानीय प्रान्तपाल सहित अनेक पदाधिकारियों ने शिरकत की । समारोह में वर्ष भर क्लब की सेवा गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान देने वालो को सम्मानित किया गया । समारोह में क्लब के पदाधिकारियों सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
गोरक्षा हेतु ज्ञापन दिया
गोमाता
की रक्षा के लिए राजस्थान गोसेवा समिति ने प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी
के सानिध्य में शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया तथा
गोरक्षा के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। महंत दिनेश गिरी ने बताया कि
राजस्थान गोसेवा समिति की दो दिवसीय बैठक प्रधान संरक्षक संत दतशरणानंद के
सानिध्य में हुई। बैठक के निर्णयानुसार प्रदेश की
33 गोशाला संचालकों और संतों ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा।
समिति ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की गोशालाओं की जर्जर स्थिति, घास की कमी
और महंगाई आदि समस्याएं बताते हुए गोशालाओं को अधिक अनुदान देने, गोवंश के
संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की।
Subscribe to:
Posts (Atom)