पंचायत
समिति की साधारण सभा में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। बिजली, जलदाय,
पीडब्ल्यूडी, चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों ने आड़े
हाथों लिया। ग्राम सरपंचों ने बिजली निगम
अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे गांवों में लगी ट्यूबवेलों पर समय पर बिजली
कनेक्शन नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि जलदाय विभाग के अधिकारी
पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते है। जनप्रतिनिधियों ने बिजली निगम एवं जलदाय
विभाग के इस कथन पर कि ठेकेदार समय पर कार्य नहीं करते पर गंभीर आपत्ति
दर्ज कराई। हेमेन्द्र महला ने धानुका राजकीय अस्पताल में पंखे,सफाई आदि
व्यवस्था पर चिंता जताते हुए सुधार की मांग की। जनप्रतिनिधियों ने आरोप
लगाया कि डॉक्टरों ने अस्पताल के बाहर दुकानें लगा रखी है। जिस कारण वे
आपरेशन नहीं करते। इस पर एसडीएम बीएस मीणा ने कहा कि उन्होंने एमआरएस की
मीटिंग में व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रतिनिधि
ने सदन को जानकारी दी कि कस्बे में रोडवेज बस स्टैण्ड की सड़क निर्माण के
लिए 65 लाख का टेंडर पास हो गया है। बीडीओ ने जानकारी दी कि बैठक में सत्र
2013-14 के लिए नरेगा में 20.38करोड़ का बजट अनुमोदित किया गया।
No comments:
Post a Comment