Sunday, December 8, 2013

राजस्थान बना राजे स्थान , चारों और कमल खिले

2013 विधानसभा चुनावो में भाजपा ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में वर्त्तमान सत्तारूढ़ कांग्रेस आई  पूर्णतया सफाया कर दिया । जनता में फ़ैली एंटी कांग्रेस लहर ने उग्र रूप  दिखाते हुए कांग्रेस को औंधे मुंह जमीन पर पटका । कुल 200 सीटो में से 162 सीटो पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत के आंकड़े से भी खासी अधिक सीटो पर कब्जा कर लिया । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अनेक गद्दीनशीन मंत्रियों को भी हार का सामना करना  पड़ा है । हारने वाले कद्दावर नेताओं सूची में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान , विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह , कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक, पर्यटन मंत्री बीना काक, उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक , शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर पुष्कर , चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल व राजस्व मंत्री हेमाराम के  नाम प्रमुख हैं । अंतिम नतीजों में भाजपा को 162 , कांग्रेस को 21 , बसपा को 3, आरजेपी को 4 तथा अन्य उम्मीदवारो को 9 सीट प्राप्त हुयी ।  

No comments:

Post a Comment