Tuesday, December 3, 2013

प्रशासन ने दिए गलत चुनावी आंकड़े

सरकारी विभागों में अफसरों की लापरवाही और ढुलमुल कार्य शैली के जुमले वैसे तो लोगों में आम है लेकिन इन विधानसभा चुनावो में फतेहपुर के प्रशासन ने अपनी लापरवाही के कारण एक नयी मिसाल कायम कर दी । सोमवार को  की गयी घोषणा में प्रशासन ने कहा है कि कल घोषित किये गए चुनावी आंकड़ो में भूल रह गयी थी कल बताया गया था कि कुल 1.48 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि आज कहा गया है कि उक्त आकड़ो की गणना में गणितीय अशुद्धि रह गयी थी वास्तव में 1.41 लाख वोट डाले गए हैं । नयी घोषणा के अनुसार फतेहपुर शहर से 37111 , रामगढ़ शहर से 13077 तथा फतेहपुर ग्रामीण इलाको से 91498 वोट पड़े हैं । बहरहाल प्रशासन ने नए आंकड़े घोषित कर भूल सुधार तो कर ली है लेकिन इतनी महत्वपूर्ण जानकारी में की खामी रह जाना जहां आला अफसरों की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है वहीं उनकी कार्य शैली का जीता जागता  नमूना भी पेश करता है । 

No comments:

Post a Comment