चुनावी सरगर्मियों के लगातार गर्मी पकड़ते बाज़ार में अटकलों और अफवाहों का दौर चरम पर है । रोज नयी सूचनाएं और अफवाहें दावानल की भांति फ़ैल रही हैं । ताजा सरगर्मी यह है कि चुनाव चिन्ह की समानता के चलते इलाकों के महिला व अशिक्षित मतदाताओं ने गलत मतदान कर दिया । उल्लेखनीय है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी का सुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर राजस्थान विकास पार्टी के चुनाव चिन्ह मटकी से लगभग मिलता जुलता था , कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त प्रत्याशी के लगभग 3 से 4 हजार वोट गलती से राविपा के उम्मीदवार को पड़ गए हैं । उक्त अफवाह से निर्दलीय प्रत्याशी का खेमा जो कि अपनी जीत के प्रति आश्वस्त था , वहाँ भी हल्की खलबली नजर आने लगी है । चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि उक्त वोट कांटे की टक्कर में निर्णायक साबित होंगे तथा विजेता कि निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । बहरहाल , क्या होता है यह भविष्य के गर्भ में है । तमाम अटकलों पर ८ दिसंबर को परिणाम की घोषणा के साथ ही विराम लगेगा ।
No comments:
Post a Comment