Monday, December 23, 2013

कोहरे के साथ आयी शीत लहर ने हाड कंपकंपाए


' अबकी बार ठन्ड नहीं पडी ' बीते हफ्ते तक यह जुमला हर  जुबान पर था लेकिन इस हफ्ते में घने कोहरे के साथ आयी तीखी चुभन वाली शीत लहर ने जन जन के हाड कंपकपा दिए हैं । मौसम का मिजाज एक हफ्ते में अप्रत्याशित रूप से बदल गया है जिसने लोगो की दिनचर्या में भी खासा परिवर्तन ला दिया है । दिन में जहां 11 बजे से पहले बाजारों में लोगो के दर्शन नहीं होते वहीं शाम ढले 6 बजते ही बाजारो की रौनक नदारद होने लगती है और इक्का दुक्का लोग ही नजर आते हैं । कड़ाके की शीत लहर ने सूर्य देव को भी अपने आगोश में लिया है और उनके भी दर्शन दुर्लभ हो गए हैं । मौसम विज्ञों के अनुसार एक महीने तक और इसी  के आसार हैं , उन्होंने ठण्ड में और बढ़ोतरी की भी आशंका जताई है । 

No comments:

Post a Comment