Monday, December 30, 2013

माइनस 3 से नीचे पारा

माइनस 3 से नीचे पहुँचे तापमान में कड़कड़ाती ठण्ड ने लोगों की धूजणी छूटा दी है । बीती रात मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान माइनस 3.03 डिग्री दर्ज किया गया जो इस इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है । खेतो में ओस की बूंदे और खुले में रखा पानी जमने लगा है। तीव्र गति से चल रही शीत लहर खाल चीर कर हड्डियों में घुसने को बेताब है । मौसम विज्ञों का कहना है यह दिसंबर गत दस सालों का सबसे ठंडा दिसंबर है । फिलहाल ठण्ड से राहत की कोई सम्भावना नहीं जताई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment