अमाना एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में देश की लोकतांत्रिक
व्यवस्था मे मुस्लिम समाज की भूमिका सुमैया हाउस में विषयक संगोष्ठी का
आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी गुलाम रब्बानी सोलंकी ने की।
संगोष्ठी का सानिध्य फतेहपुर निवासी दुबई प्रवासी शिक्षाविद दाउद हनीफ
पिनारा ने किया इन्होंने कहा कि शिक्षा में पिछड़ेपन के कारण ही राजनीतिक
और आर्थिक तौर पर मुस्लिम समाज आगे नहीं बढ़ सका,मुस्लिम समाज अपने मत का
प्रयोग मतदान के दिन करे। इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभाएं कहा कि देश की
लोकतांत्रिक व्यवस्था में मुस्लिम समाज की भागीदारी जो होनी चाहिए वह
आजादी के बाद से आज तक नहीं हो पाई है।
No comments:
Post a Comment