दिवाली
के पर्व पर पूरा शहर खुशी की रोशनी से दमक उठा। शुभ मुहूर्त में लक्ष्मीजी
की पूजा-अर्चना कर लोगों ने सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान फुलझडिय़ां व
पटाखों की जगमगाहट से आसमान भी जगमगा उठा। बाजार में देर रात तक चहल-पहल
रही। व्यापारियों ने भी अपने प्रतिष्ठानों में विधि-पूर्वक लक्ष्मीजी की
पूजा- अर्चना कराई। पूजा- अर्चना के बाद छोटों ने बड़ों के पैर छूकर
आशीर्वाद लिया। मंगलवार को भैया दूज का त्योहार
मनाया गया। इस दौरान भाइयों ने बहनों के घर जाकर भोजन किया। साथ ही भाईयों
ने बहनों को गिफ्ट दिए। कई समाजों में कलम -दवात की भी पूजा की गई। प्रसाद
के लिए विशेष पकवान भी बनाए गए।
No comments:
Post a Comment