कस्बे
में शुक्रवार सुबह घर के सामने खड़े नौ साल के मासूम को स्कूल बस ने कुचल
दिया। तेज रफ्तार में बस चला रहे ड्राइवर ने गलत दिशा में जाकर टक्कर मारी।
घटना से गुस्साए लोगों ने बस में तोडफ़ोड़ की। करीब दो घंटे तक मुख्य
रास्ते को जाम रखा। लोगों ने मांग रखी कि बस चालक को तुरंत गिरफ्तार किया
जाए और स्कूल संचालक को मौके पर बुलाएं। पुलिस ने मामला शांत किया। करीब दो
घंटे की समझाइश के बाद लोग इस आश्वासन पर शांत हुए कि ड्राइवर को गिरफ्तार
कर लिया जाएगा। देर शाम पुलिस ने बस ड्राइवर दीनदयाल थोरी निवासी बारी को
गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक दुगड़ बगीची के पास रहने वाले मनोज
जांगिड़ का नौ वर्षीय बेटा गौरव चौथी क्लास में पढ़ता था। शुक्रवार सुबह
करीब नौ बजे घर से महज 20 मीटर दूर स्थित अपनी दुकान से मनोज ने बेटे को
अखबार लाने के लिए भेजा। अपनी नई साइकिल लिए गौरव दुकान के सामने खड़ा था।
इसी दौरान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की बस ने गलत साइड में जाक
र ब'चे को
कुचल दिया। गौरव ने मौके पर दम तोड़ दिया। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया।गौरव माता -पिता और दादा- दादी का प्रिय था।
धनतेरस को उसे साइकिल खरीद कर दी थी। घटना के बाद दादा-दादी बेसुध हो गए।
गौरव के एक छोटा भाई भी है।
No comments:
Post a Comment