पंचायत
समिति में जेईएन आदि की कमी के कारण सरपंचों ने कार्यों के बहिष्कार का
निर्णय लिया है।सरपंच संघ की अध्यक्षा सरपंच परमेश्वरी देवी जांगिड़ ने
जानकारी दी कि पंचायत समिति में कनिष्ठ तकनीकी सहायकों के सात पद स्वीकृत
है, जिनमें केवल दो पद भरे हुए है। ये दो कनिष्ठ अभियंता भी नरेगा के अलावा
अन्य कार्यों को देखते है। पंचायत समिति में 37 ग्राम पंचायतें है, जेईएन
की कमी के कारण पंचायतों के अनेक कार्य प्रभावित हो रहे है। सरपंचों ने
बैठक कर निर्णय लिया की तीन दिन में सभी पद नहीं भरे जाने पर कार्यों का
बहिष्कार किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment