वकील ब्रजलाल महीचा की गोली कर ह्त्या कर देने के विरोध में स्थानीय वकीलों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और करीब आठ घंटे तक हाइवे जाम रखा । शाम ढले कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखने का आश्वासन देने और अन्य मांगे पूरी करने का वादा करने पर जाम हटाया गया ।
उल्लेखनीय है की दो रोज पहले विवाह समारोह के दौरान अज्ञात हमलावरों ने वकील ब्रजलाल महीचा की गोली मारकर ह्त्या कर दी थी । स्थानीय बार एसोसिएशन इस मामले में पुलिस की ढिलाई पर भड़क गयी और पोस्ट मार्टम के लिए शव सौंपने से मना कर दिया । उन्होंने मांग रखी पहले हमलावरों को गिरफ्तार किया जाए , मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए और आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाए । देर रात आला प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद जाम खोला गया और धरना समाप्त किया गया । पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में युद्ध स्तर पर जांच चल रही है और शीघ्र ही दोषियों को सलाखों के पीछे धकेला जाएगा ।
No comments:
Post a Comment