लंबे
इंतजार के बाद सीकर से लुहारु के बीच बिछाई गई ब्रॉडगेज पटरियों पर सोमवार
को ट्रायल के तौर पर इंजन दौड़ाया गया। अब ट्रैक पर पैकिंग, सिग्नल सहित
बिल्डिंग आदि का काम पूरा होते ही जून-जुलाई के मध्य तक सवारी गाड़ी दौडऩे
लगेगी। सीकर लुहारु के बीच ट्रैक का काम पूरा होने के बाद जयपुर से चूरू के
बीच ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा।ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट के तहत
छह महीने पहले मीटर गेज ट्रेनों का संचालन बंद कर पटरियां उखाड़ी गई। 22
फरवरी को ब्रॉडगेज की पटरियां बिछाने का काम पूरा हुआ। सोमवार को सीकर से
लुहारु के बीच ट्रायल के लिए ट्रैक पर ब्रॉडगेज इंजन चलाया गया। सुबह आठ
बजे लुहारु से रवाना हुआ इंजन 122 किमी की दूरी तय करते हुए दोपहर साढ़े
तीन बजे सीकर जंक्शन पहुंचा। आधा घंटे बाद शाम चार बजे इंजन लुहारु के लिए
रवाना किया गया। सीकर में टैक्सी यूनियन, दैनिक रेल यात्री संघ व जंक्शन
स्टॉफ की ओर से इंजन लेकर पहुंचे रेल कर्मचारी और प्रोजेक्ट अधिकारियों का
स्वागत किया गया। इससे पहले सूरजगढ़, चिड़ावा, रतन शहर, झुंझुनूं, नुवां,
मुकंदगढ़, नवलगढ़, दादिया स्टेशन पर भी स्वागत कार्यक्रम हुआ।
प्रोजेक्ट इंचार्ज ने बताया कि ट्रैक बिछाने का काम सफल है। सभी काम
पूर्ण होने बाद जून-जुलाई के मध्य तक गाड़ी का संचालन शुरू किया जा सकता
है। ट्रैक पर गाड़ी का संचालन शुरू होने के बाद शीघ्र ही
दिल्ली, मुंबई, सूरत, गुजरात, हावड़ा आदि बड़े शहरों के लिए भी ट्रेन चलने
लगेगी। सीकर से लुहारु के बीच ब्रॉडगेज इंजन चलने के साथ ही शेखावाटी
के लोगों की बजट से उम्मीदें बढ़ गई हैं। मंगलवार को पेश होने वाले रेल बजट
में शेखावाटी को प्रमुखता से सीकर दिल्ली ट्रेन और जयपुर से चूरू ब्रॉडगेज
प्रोजेक्ट के लिए पूरा पैसा चाहिए। इसके साथ ही पहले से सर्वे हो चुकी रेल
लाइनों के लिए बजट चाहिए। रेल बजट में आमजन की सुविधा के लिए नई ट्रेन और
रेल लाइन के लिए सांसद ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखा है।
No comments:
Post a Comment