फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ के बीच पलटा सेना का एक टैंक स्थानीय प्रशासन के लिए जान की आफत बन गया । सेना का टैंक ले जा रहा ट्रोला बीच हाइवे पर ट्रक से टकरा कर पलट गया और सड़क के बीच में आ गिरा । बीच सड़क पर इस तरह का अवरोध आ जाने से रास्ता जाम हो गया और दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी । स्थानीय प्रशासन ने क्रेन मंगवा कर टैंक हटाने की कोशिश की मगर नाकाम रहे । फतेहपुर
और लक्ष्मणगढ़ में पुलिस ने बीबीपुर, मांडेला, रोरू की तरफ रास्ता डाइवर्ट
कर दिया। इसके साथ ही बीकानेर, गंगानगर, चूरू से जयपुर जानेवाली बसों को
मंडावा, मुकंदगढ़ की तरफ डाइवर्ट करना पड़ा। रिडको कंपनी की सहायता से जाम में
फंसे वाहनों को निकालने के लिए अस्थायी रोड बनानी पडी । सभी प्रयास नाकाम रहने पर सेना से क्रेन और तकनीशीयन बुलवाए । अलसुबह तीन बजे जाकर सेना के तकनीशियनों ने टैंक को
चालू कर दिया और १३ घंटे से जाम खुल पाया और सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली ।
No comments:
Post a Comment