कम्पीटीशन के इस दौर में निजी विद्यालय जहां विद्यार्थियों को लुभाने के लिए नित नए तरीके खोज रहे है वहीं सरकारी स्कूलें अब भी वही पुराना राग अलाप रही है राज्य सरकार के द्वारा निर्देशित रीडिंग कैंपेन अभियान के तहत ब्लाक शिक्षा
अधिकारी ने गुरुवार को राउप्रावि बिराणियां का निरीक्षण
किया। बीईईओं ने जानकारी दी कि साप्ताहिक मूल्यांकन से अभी तक कोई प्रगति
नहीं हुई। कक्षा तीन में 20 में से सात, कक्षा चार में 20 में से 10 तथा
कक्षा पांच में 31 में से पांच विद्यार्थियों का स्तर निम्न पाया गया। उन्होंने जानकारी दी कि राप्रावि
माधोपुरा में उपस्थित सभी छह विद्यार्थियों की ग्रेड सी दी गई एवं शाला
प्रधान को स्तर सुधारने की चेतावनी दी गई। राउप्रावि बैरास में कक्षा तीन
से पांच के 36 विद्यार्थियों में से 11 का स्तर निम्न पाया गया।
No comments:
Post a Comment