वैदिक
आश्रम पिपराली के संत सुमेधानंद ने कहा कि बच्चे पर मां की शिक्षा का प्रभाव
उसके जीवनपर्यंत बना रहता है। वे बुधवार को न्यू राजस्थान ग्रुप ऑफ
एजूकेशन के वार्षिक एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बोल रहे थे। उन्होंंने
शिक्षकों से कहा कि आज विद्यार्थी के आईक्यू में तेजी से वृद्धि हो रही
है, अत: वे अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते रहे। निदेशक ओमप्रकाश जाखड़ ने
बताया कि न्यू राजस्थान सीसै स्कूल, रिंकल इंटरनेशनल एकेडमी और प्रिंस
सीसै स्कूल के संयुक्त वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की
अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद चोटिया ने की। मुख्य अतिथि
जिला कलेक्टर धर्मेंद्र भटनागर थे। राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव
सुभाष जोशी, सीएलसी निदेशक श्रवण चौधरी, एसडीएम बीएस मीणा, तहसीलदार जावेद
अली विशिष्ट अतिथि थे। इस दौरान दसवीं बोर्ड परीक्षा में जिला मेरिट में
स्थान प्राप्त करने वाले छात्र महेश पूनिया को कम्प्यूटर प्रदान कर
सम्मानित किया गया। समारोह में तीनों विद्यालयों के मेरिट में आनेवाले
विद्यार्थियों, गार्गी पुरस्कार प्राप्त छात्राओं सहित अन्य प्रतिभाओं को
सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
No comments:
Post a Comment