Saturday, June 25, 2016

दो दिन से जलापूर्ति बाधित

जलदायविभाग की लापरवाही से कस्बे के लोगों को दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। पुरानी टंकी योजना से दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। भयंकर गर्मी में दो दिन तक पानी नहीं आने से लोगों में आक्रोश है। समस्या को लेकर लोगों ने एसडीएम को सूचना दी। आधे कस्बे में पुरानी वाटर वर्क्स योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। इससे वार्ड एक, दो, सात, आठ, नौ, रतनगढ़ रोड, वाल्मीकि मोहल्ला, वार्ड सात, दो, नौ, 10, 14 15 बाजार सहित आधे से अधिक कस्बे में पानी की आपूर्ति नहीं हुई। 
एक्सईएन आरके राठी ने एईएन तथा जेईएन को तुरंत पेयजल व्यवस्था में सुधार कर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। कस्बे में गुरुवार सुबह जलापूर्ति हुई थी। उसके बाद पानी नहीं आया। मामले में एईएन का कहना है कि सरकारी टंकी से सप्लाई के वॉल खराब हो जाने के कारण पेयजल सप्लाई में व्यवधान आया। अब सुधार कर दिया गया है। 

No comments:

Post a Comment