Thursday, June 2, 2016

कनाडा में परचम लहराएगा फतेहपुर का लाल

मेकमास्टर विश्वविद्यालय कनाड़ा में तीन जून से होने वाली 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में फतेहपुर तहसील के थेथलिया निवासी डा. केसी भामू भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यशाला सात जून तक चलेगी। जिसके लिए देश से भामू का एक मात्र प्रतिनिधि के तौर पर चयन किया गया है। भामू 2008-09 के बाद फिजिक्स से भारत सरकार की प्रतिष्ठित डा. डीएस कोठारी फैलोशिप प्राप्त करने वाले राजस्थान के पहले युवा वैज्ञानिक हैं। 

No comments:

Post a Comment