Wednesday, April 6, 2016

अप्रैल में ही पारा 40 के करीब

शेखावाटीमें मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पारे में बढ़ोतरी के साथ ही अभी से धूप की तेजी अखरने लगी है। पिछले सालों की तुलना में इस बार अप्रैल के शुरुआत में ही मई जैसी गर्मी का अहसास होने लगा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में शनिवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री के करीब पहुंच गया था। 
मौसम विभाग के अनुसार नमी कम होने और धूप में तेजी के कारण मौसम बदल रहा है। अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होगी। पिछले तीन सालों की बात करे तो अप्रैल के आखिरी और मई के शुरुआत में पारा 38 से 41 डिग्री के बीच दर्ज किया गया। लेकिन इस बार अप्रैल के पहले सप्ताह में ही पारा 39 डिग्री तक पहुंच चुका है। साल 2015 में चार अप्रैल को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि इस बार 6.4 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 36.6 डिग्री पहुंच गया। पिछले सालों की तुलना इस बार तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। फतेहपुर मौसम केंद्र पर अधिकतम तापमान 36.6 न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। 

No comments:

Post a Comment