Wednesday, April 20, 2016

किसान मेले में 350 ने लिया भाग

भरतियाकृषि विज्ञान केंद्र पर किसान मेला लगा। मुख्य अतिथि विधायक नंदकिशोर महरिया ने कहा कि अब कृषक कम प्रीमियम पर फसलों का बीमा करवा सकेंगे तथा फसल के नुकसान का आकलन भी जीपीएस माध्यम से होगा। निदेशक प्रसार जोबनेर डाॅ. एनके शर्मा ने योजनाओं का लाभ लेने को कहा। 
संयुक्त निदेशक कृषि विभाग ने योजनाओं की जानकारी दी। डाॅ. जुनैद अख्तर ने कृषि विज्ञान केंद्र की योजनाओं के बारे में बताया। मेले में कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर झुंझुनूं और चांदगोठी, कोहिनूर इंडस्ट्रीज सीकर, मल्टीप्लेक्स कर्नाटक एग्रो केमिकल, रिवोलिस इरिगेशन, इफको सीकर, भेड़ प्रजनन फार्म, कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गई। मेले में 350 कृषकों ने भाग लिया। 

No comments:

Post a Comment