Saturday, June 20, 2015

हेरिटेज हवेलियों का किया निरीक्षण

एसडीएमने कस्बे की हेरिटेज संपदा की सुध ली। हवेलियों के संरक्षण एवं हेरिटेज विकास के लिए एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने अपने कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक ली। तहसीलदार एमसी लूणिया ने बताया कि एसडीएम कार्यालय में जनप्रतनिधियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि अगले सप्ताह से होटल हवेली के सामने जोहड़े की सफाई शुरू की जाएगी। बैठक के बाद एसडीएम तहसीलदार ने विश्वनाथ केडिया हवेली सीताराम केडिया हवेली का निरीक्षण किया। एसडीएम ने दोनों हवेलियों के संचालकों से कहा कि वे हवेली को हर तरह से स्वच्छ रखें, ताकि पर्यटक आकर्षित हों। एसडीएम ने ऐतिहासिक बावड़ी का भी निरीक्षण किया तथा खंडहर होती और कचराघर बनती जा रही बावड़ी की उपेक्षा पर दुख जताया और इसके जीर्णोद्धार की बात कही। एसडीएम ने बताया कि नपा और पुरातत्व विभाग से मिलकर बावड़ी की कार्ययोजना बनाई जाएगी। 

No comments:

Post a Comment