Friday, April 24, 2015

किन्नर समाज की कलश यात्रा

किन्नरसमाज द्वारा सोमवार को कलशयात्रा निकाली गई किन्नर राजकुमारी ने बताया कि सोमवार सुबह शेखावाटी गेस्ट हाऊस रोडवेज बस स्टैंड पर किन्नरों की देवी मनोत माता की पूजा-अर्चना की गई ,बाद में बसस्टैंड से आशाराम मंदिर, राधा अस्पताल, देवडा चौक होते हुए श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में भगवान लक्ष्मीनाथ की पूजाकर उन्हें चांदी का छत्र अर्पित किया गया। कलश यात्रा में राजस्थान,गुजरात,पंजाब,उत्तरप्रदेश, हरियाणा,मध्यप्रदेश आदि स्थानों से बड़ी संख्या में किन्नरों में भाग लिया 102 वर्षीय मारवाड की किन्नर रतनाबाई, सपनासरदारशहर, रेशमा फतेहपुर सहित अनेक किन्नर कलश यात्रा में शामिल थे 

No comments:

Post a Comment