Sunday, April 5, 2015

यातायात पुलिस ने बढ़ाई चूरू के यात्रियों की परेशानी

चूरूजाने वाली बसों का रास्ता बाईपास होकर जाने से कस्बे के भीतर से जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक अप्रैल से प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस ने चूरू जाने वाली बसों का रास्ता रोडवेज बस स्टैंड से वापस घुमाकर पेट्रोल पंप तिराहा, चूरू बाईपास होकर कर दिया। इससे कस्बे के भीतर से जाने वाली सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पहले यात्री रोडवेज बस स्टैंड के बाद आशाराम मंदिर, बावड़ी गेट, पुराना सिनेमा हॉल चौराहा, चूरू बस स्टैंड से चूरू जाने वाली बस पकड़ लेते थे। अब उन्हें रोडवेज बस स्टैँड पर आने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही वहां तक ऑटो रिक्शा का किराया देना पड़ता है जो चूरू के किराए से भी कई गुना ज्यादा होता है। रोडवेज बस स्टैंड पर लगातार पानी भरा रहनें से समस्या और गंभीर हो गई है। 

No comments:

Post a Comment