Saturday, March 14, 2015

कलेक्टर ने सुलझाई समस्याएं

कलेक्टरएलएन सोनी ने शुक्रवार रात पंचायत समिति के बेसवा गांव में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर ही जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि बेसवा के छात्र-छात्राओं को बीएड, एसटीसी शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए राज्य सरकार पब्लिक पार्टिशिपेशन पर पांच लाख रुपए तक की सहायता मुहैया करवा सकती है। उन्होंने कहा कि डूंगराणा जोहड़ा स्कूल वहीं रहेगा। विद्यालय भवन का निर्माण दीपावली तक शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने गांव के स्त्री-पुरुषों को साक्षर करने के लिए महिला एवं स्त्री साक्षरता प्रेरक नियुक्त करने के लिए सरपंच को प्रस्ताव बनाने को कहा।


No comments:

Post a Comment