Friday, July 13, 2012

बारिश से भरा पानी

फतेहपुर में मानसून की पहली बरसात ने ही पालिका प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। रोडवेज बस स्टैण्ड, मण्डावा रोड़ सहित निचले मुख्य रास्तों में बारिश का पानी भर गया। जहां भीषण गर्मी व उमस से त्रस्त आम जन पर बारिश की  बूंदे बर्फ सी राहत लेकर बरसी वहीं पालिका प्रशासन के लिए तरह हमेशा की तरह एक दुस्वप्न बनकर आयी । बारिश के कारण कई जगह बिजली गुल हो गई। जल भराव की समस्या हो गई।  फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर अधिकतम तामपान 34.4 न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा। 

No comments:

Post a Comment