Thursday, July 5, 2012

गर्मी बनी जानलेवा

अंचल में कहर बरपा रही गर्मी अब जान लेवा साबित होने लगी है। भीषण गर्मी के चलते अंचल में बुधवार को सीकर के तीन लोगों सहित सात की मौत हो गई। वहीं पांच लोग एसके अस्पताल में भर्ती है । इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है।  
आसमान से बरसती आग के आगे गर्मी से बचाव के सारे इंतजाम बौने साबित हो रहे हैं। भीषण गर्मी के आगे कूलर-पंखे बेअसर हो गए वहीं एसी हांफने लगे। हालत यह है कि सूर्योदय के साथ ही गर्मी के तेवर शुरू हो जाते हैं। नौ बजे टंकियों का पानी खौलने लगता है और दोपहर में सड़कें तंदूर की तरह तपने लगती है। 

No comments:

Post a Comment