Monday, April 16, 2012

राष्ट्रीय राजमार्ग या राष्ट्रीय खड्डा मार्ग

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर पेट्रोल पंप से एसक्यू इंडस्ट्रीज तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। जिससे हरवक्त दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। एसडीएम कोर्ट, होंडा मोटर्स सहित आधा दर्जन स्थानों पर बीच सड़क पर लंबी दूरी में ये गड्ढ़े हैं। इनमें से अधिकांश गड्ढ़े इतने गहरे है कि चार पहिया वाहन भी बचकर निकलते है। रात के समय गड्ढों के कारण हादसों का डर और बढ़ जाता है। इस कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। बचाव के लिए लोगों ने इन गड्ढों के पास पत्थर लगा दिए परन्तु रात में दो पहिया वाहनों और छोटे वाहनों के लिए ये पत्थर भी भारी मुसीबत बने हुए हैं। क्षेत्र के लोगों ने इन गड्ढों को दुरुस्त कराने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment