Saturday, August 20, 2011

अन्ना मय हुआ फतेहपुर

शुक्रवार को अन्ना हजारे के समर्थन में कस्बा पूरी तरह बंद रहा। मेडिकल स्टोर भी पूरी तरह से बंद रहे। हालांकि उन्हें बंद से मुक्त रखा गया था, परंतु उन्होंने स्वप्रेरणा से दुकानें बंद रखी। चाय की दुकानें, सब्जी के ठेले आदि भी बंद रहे। लोगों ने अपनी मर्जी से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। बिना किसी राजनैतिक दल और सामाजिक संगठन के किया गया बंद पूरी तरह से सफल रहा। बंद का आह्वान फतेहपुर सिविल सोसायटी द्वारा किया गया। जिसका गठन मात्र २४ घंटे पहले किया गया। बंद समर्थकों ने मुख्य बाजार में आम सभा की। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने कस्बे में मोटरसाइकिल रैली निकाली और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वकीलों ने रखा कार्य स्थगित : अभिभाषक संघ के प्रवक्ता एडवोकेट महीपालसिंह मूंड ने बताया कि बार अध्यक्ष एडवोकेट रघुनाथसिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में वकीलों ने आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को कार्य स्थगित रखा।

No comments:

Post a Comment