Monday, January 31, 2011

चोरों का आतंक बरकरार

नगर में इस जाड़े में फैला चोरों का आतंक अब तक बरकरार है |कल रात फिर  ने फिर पुलिस को चुनौती देते हुए दो सूने मकानों को निशाना बना लिया। एक मकान में चोरी कर ली, जबकि दूसरे मकान में नाकाम रहे। जानकारी के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 34 भार्गवों का मोहल्ला निवासी सांवरमल भार्गव 24 जनवरी को अमृतसर गए थे। चोरों ने शनिवार रात उनके बंद मकान के दो कमरों में चोरी कर ली।

इसी तरह वार्ड नंबर 12 निवासी शिवदेव सर्राफ के बंद मकान का ताला तोड़ दिया, लेकिन कोई सामान चोरी नहीं कर सके। सुबह सांवरमल का मकान खुला पाकर पड़ोसियों ने मकान स्वामी और पुलिस को सूचना दी। मकान स्वामी के नहीं होने के कारण चोरी गए सामान का पता नहीं चल सका है। सांवरमल के बेटे जयंती ने यहां रहने वाले अपने परिजनों को फोन पर बताया कि चोरों ने जिस अलमारी से माल चोरी किया उसमें उसकी पत्नी के गहने और नकदी रखी थी। पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों के पहुंचने पर ही चोरी हुई रकम का आंकलन किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है क़ि गत 3 माह में कस्बे में विभिन्न स्थानों पर करीब तीन दर्जन चोरी की वारदातें हो चुकी हैं जिनमें से पुलिस मात्र एक के आरोपियों का पता लगा पायी है  |

No comments:

Post a Comment