Wednesday, February 17, 2016

खाटू मेले के लिए प्रशासन लामबंद

बाबाश्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर जिला प्रशासन, श्री श्याम मंदिर कमेटी और ग्राम पंचायत सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं और सफाई कार्य पूरा करने में युद्ध स्तर पर जुटे हुए हैं। 

 मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को स्वच्छतापूर्ण वातावरण मिले, इसके लिए कृत संकल्पित हैं। इसके लिए ग्राम पंचायत अपने कर्मचारियों द्वारा ग्राम की सुंदरता को बनाए रखने में लगी हुई है। मेले के दौरान रींगस से खाटू तक के रास्ते पर रोशनी के इंतजाम रहेंगे। मंदिर कमेटी के कर्मचारी मेला व्यवस्थाओं की तैयारियों में जुटे हैं। इसमें रींगस रोड से खटीकान मोहल्ला, चारण मेला मैदान, श्याम मेला मैदान आदि में बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं। इस बार सभी श्रद्धालुओं को दर्शन जल्दी और सरलता से हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है। चारण मैदान में चार जिक जेक बनाए जा रहे हैं। इनमें एक बार में 45 हजार भक्त सकेंगे। इस कार्य को पूरा करने के लिए 120 कर्मचारी दिन रात लगे हुए हैं। प्रशासन ने इस बार मेला 10 से 20 मार्च तक कर दिया है। इसलिए दुकानदार ज्यादा लाभ कमाने के लिए मेले से पूर्व ही प्रसाद आदि सामान एकत्रित करने में लगे हुए हैं। 

No comments:

Post a Comment