Saturday, March 15, 2014

शेखावाटी की फाल्गुनी बयार में डूबा सारा देश

फतेहपुर में कल रात गढ़ प्रांगण में बही फाल्गुनी बयार ने देश विदेश से आये सभी कला प्रेमियों को झूमने विवश  कर दिया। बांसुरी की स्वर लहरिया व चंग की थाप पर थिरकते कदम। धमाल की फाल्गुनी मस्ती के बीच सरोबार होती लोक संस्कृति। कुछ इसी प्रकार का नजारा था फागोत्सव कार्यक्रम का। रामसीसरिया समूह द्वारा प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले प्रख्यात कार्यक्रम फागोत्सव ने इस बार भी खूब रंग जमाया और  देर रात तक समां बांधे रखा । राजस्थानी लोक कला की अनुपम प्रस्तुतियों ने जहां भूली बिसरी राजस्थानी संस्कृति को पुनः सप्राण कर दिया वहीं मैदान में उमड़ पडी भारी भीड़ को वाहवाही बरसाने पर मजबूर कर दिया । शेखावाटी का गींदड़ और धमाल अपने आप में अलग महत्व रखते हैं, यहाँ के जो बाशिंदे दूर दराज रोजी रोटी की तलाश में बिखर गए हैं, वे भी फाल्गुन की मस्ती के मजे लूटने एक ना एक बार यहाँ जरुर आते हैं । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ ने की , दूर दराज से भी अनेकों लोग कार्यक्रम  लुत्फ़ उठाने मैदान पर आये थे । कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों के अलावा स्थानीय कला मंडलों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुतियां दी गयी । 


No comments:

Post a Comment