Monday, February 17, 2014

आक्रोशित ग्रामीणो ने विद्यालय को जड़ा ताला

राजकीय माध्यमिक विद्यालय कारंगा बड़ा में व्याप्त अव्यवस्थाओं के विरोध में विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल को ताला लगा दिया। तहसीलदार, बीईईओ आदि की करीब दस घंटे की समझाइश पर ग्रामीण स्कूल का ताला खोलने को राजी हुए। तहसीलदार ने दो शिक्षकों को एपीओ और एक शिक्षक को डेपुटेशन पर भेज दिया। ग्रामीणो ने बताया  कि रामावि कारंगा बड़ा में कई दिनों से शैक्षणिक माहौल बिगड़ा हुआ है। शिक्षक अध्ययन की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे परेशान होकर अभिभावकों एवं छात्रों ने मंगलवार को स्कूल को ताला लगा दिया। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार , बीईईओ आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से ताला खोलने के लिए समझाइश की, लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए। बाद में तहसीलदार एवं बीईईओ ने जिला शिक्षा अधिकारी से बातचीत की और उनके निर्देश पर एक शिक्षक को डेपुटेशन पर भेज दिया तथा एवं दो शिक्षको को फतेहपुर के लिए रिलीव कर दिया। शाम छह बजे ग्रामीणों एवं प्रशासन में समझौता होने और तीन शिक्षकों को विद्यालय से हटाने के बाद ग्रामीणों ने स्कूल का ताला खोला।  

No comments:

Post a Comment