Friday, August 16, 2013

निजी स्कूल के प्रति आक्रोश

एसके देवडा स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थिर्यों ने शुक्रवार को स्कूल के आगे प्रदर्शन किया तथा साइंस वर्ग में शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। गुरुवार को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ गुरुवार को एसडीएम को शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अभिभाषक संघर्ष समिति ने जानकारी दी कि स्कूल द्वारा नियमों के खिलाफ मनमानी फीस मांगी जा रही है। विज्ञान संकाय में गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान आदि के शिक्षक नहीं हैं। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें नहीं मानी गई तो स्कूल पर तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा। इस संबंध में एसडीएम बीएस मीणा का कहना है कि छात्र एवं अभिभावकों का ज्ञापन बीईईओ फतेहपुर को जांच के लिए भेजा है। साथ ही स्कूल प्रिंसिपल को नोटिस दिया है और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को भी पत्र लिखा है। प्रिंसिपल से वार्ता में प्रिसिंपल ने लिखित में दिया कि शीघ्र ही शिक्षकों की पूर्ति कर दी जाएगी।  

No comments:

Post a Comment