Friday, June 28, 2013

वकीलों की हड़ताल समाप्त

एडवोकेट बृजलाल महिचा हत्याकांड के विरोध में जिलेभर के वकीलों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को खत्म हो गया। जिला संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट भीमसिंह महला ने जानकारी दी कि सीकर बार अध्यक्ष नरेन्द्र गोठड़ा की अध्यक्षता में वकीलों की आपात बैठक हुई। जिसमें हत्याकांड की जांच एसओजी को सौंपने के बाद शुक्रवार से कार्य बहिष्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया। आंदोलन जारी रहेगा।
इधर, हत्या के विरोध में सर्वसमाज द्वारा चूरू बस स्टैंड से बावड़ी गेट तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान सर्वमेघवंश महासभा जिलाध्यक्ष बीएल शास्त्री, मोतीलाल महिचा, महेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment