Sunday, January 6, 2013

गोरक्षा हेतु ज्ञापन दिया

गोमाता की रक्षा के लिए राजस्थान गोसेवा समिति ने प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेश गिरी के सानिध्य में शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया तथा गोरक्षा के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। महंत दिनेश गिरी ने बताया कि राजस्थान गोसेवा समिति की दो दिवसीय बैठक प्रधान संरक्षक संत दतशरणानंद के सानिध्य में हुई। बैठक के निर्णयानुसार प्रदेश की 33 गोशाला संचालकों और संतों ने मुख्यमंत्री को नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। समिति ने मुख्यमंत्री को प्रदेश की गोशालाओं की जर्जर स्थिति, घास की कमी और महंगाई आदि समस्याएं बताते हुए गोशालाओं को अधिक अनुदान देने, गोवंश के संवर्धन के लिए कारगर कदम उठाने की मांग की। 

No comments:

Post a Comment