Wednesday, May 2, 2012

मजाक बने पंचायत समिति के शिविर

पंचायत समिति में प्रतिमाह लगने वाले बहुउद्देशीय समस्या समाधान शिविर अर्थहीन बन गए है, कई विभागों के अधिकारी लगातार इनमें अनुपस्थित रहते है जिससे लोगों के काम नहीं होते। इसके चलते जनता का इन शिविरों में भरोसा उठ गया है। बुधवार को पंचायत समिति परिसर में लगे बहुउद्देशीय शिविर में राजस्व विभाग से एक कर्मचारी उपस्थित हुआ। वहीं पटवारियों, ग्रामसेवकों, चिकित्सा विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के प्रतिनिधि ही उपस्थित हुए। शिविर में जनता से ज्यादा जुड़े मामले वाले विभाग बिजली, कृषि, रसद, शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, पशुपालन, वन, महिला बाल विकास विभाग से कोई अधिकारी शिविर में नहीं पहुंचे। शिविर में बीडीओ भी अनुपस्थित था। लोगों ने शिविर में फैली अव्यवस्था पर रोष जताया। शिविर स्थल पर तहसीलदार सज्जन सिंह शेखावत ही उपस्थित हुए। लोगों ने बताया कि पूर्व में लगे शिविर में भी अनेक विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित नहीं हुए थे। बुधवार को लगे शिविर के प्रति लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए इस प्रकार के शिविरों के औचित्य पर सवाल खड़े किए है।

No comments:

Post a Comment