Sunday, January 22, 2012

दिलेर महिला ने पकड़वाये चेन लुटेरे

हरसावा बड़ा और बाठोद के बीच नेशनल हाइवे नंबर 11 पर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अकेली महिला को देख उसकी सोने की चेन छीन ली। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए एक युवक को पकड़ लिया। दोनों युवक द्वारा घसीटने के बावजूद भी उसने पकड़ कमजोर नहीं की लेकिन सड़क पर चोट लगने से युवक उसे धक्का देकर फरार हो गए। इस पर भी वह कमजोर नहीं पड़ी और शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों और राहगीरों ने पीछा कर युवकों को पकड़ लिया। दोनों युवक हरियाणा के रोहतक जिले के रहने वाले हैं।
मामले के अनुसार, शनिवार दोपहर दो बजे हरसावा बड़ा निवासी 35 वर्षीय रुकमणि पत्नी शिवकुमार जाट हरसावा बड़ा और बाठोद के बीच एनएच 11 क्रॉस कर अपने एक खेत से दूसरे खेत में जा रही थी। दोनों खेत आमने सामने है। इसी दरमियान सीकर से फतेहपुर की ओर आ रही मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला को अकेले देखा तो कुछ ही दूरी पर मोटरसाइकिल रोक कर वापस घुमा दी और महिला के पास सड़क पर रोक दी। महिला से पास के मकान के बारे में पूछताछ के बहाने बातचीत शुरू की और इसी बीच एक युवक उसके पास जा पहुंचा। मौका देखकर उसकी सोने की चेन छीन ली। इस पर बजाए घबराने के, रुकमणि ने युवक को पकड़ लिया। दूसरे युवक ने छुड़ाने का प्रयास किया लेकिन उसने पकड़ कमजोर नहीं की। इस पर दोनों युवक उसे घसीटकर एनएच तक ले आए और यहां उसे धक्का देकर मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। इस पर रुकमणि ने शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे परिजनों और पीछे से आ रही एक टवेरा गाड़ी सवार ने मोटरसाइकिल का पीछा किया। करीब दो किलोमीटर की दूरी पर जब टवेरा चालक ने मोटरसाइकिल की तरफ गाड़ी को किया तो दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़ अलग अलग दिशा में दौड़ पड़े। इतने में और ग्रामीण भी वहां पहुंचे और पीछा कर युवकों को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ डीएसपी रजनीश पूनियां व सदर कोतवाल समुंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपने आपको को हरियाणा के रोहतक जिले के गांव चाचपुर निवासी राजकुमार पुत्र शिवकुमार एवं सोनू उर्फ सनी पुत्र मुरारीलाल बताया। उनके पास मोटरसाइकिल भी हरियाणा नंबरों की ही थी।

No comments:

Post a Comment