Monday, December 19, 2011

कड़ाके की ठंड ने पौधों को भी ठिठुराया

गत सात दिनों से पड़ रही कडाके की सर्दी ने अंचल के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तथा फसलों को खराब करने की संभावना में भी बढ़ोतरी की है | बीती रात तापमान लुढ़क कर ०.३ डिग्री तक पहुँच गया | भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ जुनेद अख्तर ने बताया की दिन व रात के तापमान में इतना भारी अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक होता है | उन्होंने फसलों के बचाव के लिए किसानों को सुझाव भी दिए |

No comments:

Post a Comment