Monday, July 4, 2011

108 की सेवाएं बढ़ाई


प्रशासन ने १०८ एम्बुलेंस सेवा की सेवा का का दायरा बढाते हुए  गरीबों को तोहफा दिया है । अब क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और नवप्रसूताओं को भी इसकी सेवाएं मिलेगी। आपातकालीन सेवा १०८ के स्थानीय कलस्टर मैनेजर महीपालसिंह बलारां ने बताया कि अब गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के टीकाकरण में भी १०८ सेवाओं की सुविधा मिलेगी। एनएचआरएम के निर्देशानुसार अब गर्भवती महिलाओं को प्रसव के बाद वापस घर तक छोड़ा जाएगा। साथ ही छोटे बच्चों को दो टीके लगने तक एम्बुलेंस की सुविधा मुफ्त में मिलेगी। एम्बुलेंस सेवा का दायरा बढऩे से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विशेष सुविधा मिलेगी। ग्रामीण अंचल में वाहन सुविधा का अभाव रहता है। नए आदेश से गरीब और हर तबके के लोगों को किराए भाड़े में बचत होगी।

No comments:

Post a Comment